Hindi

बिछिया पहनने का नया ट्रेंड+स्टाइल, 7 Designs से बदलेगी पैरों की रंगत

Hindi

सभी उंगलियों में पहनें बिछिया

स्टाइल और फैशन धीरे-धीरे बदलता रहता है। अब बिछिया को देख लीजिए, कभी 1 उंगली में पहनने का फैशन था अब लेटेस्ट में देखें तो सभी उंगलियों में बिछिया पहनने का चलन शुरू हो गया। 

Image credits: pinterest
Hindi

1. लंबी बिछिया

सुहागन औरतों के लिए बिछिया सबसे ज्यादा मायने रखती हैं। ऐसे में वे पैरों की सभी उंगलियों में शानदार बिछिया पहन सकती हैं। कईयों को लंबी बिछिया पहनने का भी शौक है। 

Image credits: pinterest
Hindi

2. मीनाकारी बिछिया

मीनाकारी बिछिया का ट्रेंड भी खूब चलन में है। मीनाकारी की अलग-अलग डिजाइन की बिछिया आप पैरों की सभी उंगलियों में पहन सकती हैं। लुक वाइज ये काफी शानदार दिखती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. ढेरों घुंघरू वाली बिछिया

कई महिलाओं को ढेरों घुंघरू वाली बिछिया पसंद है। छन-छन की आवाज करने वाली इस तरह की बिछिया भी इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड में हैं। ये बिछिया पैरों में बहुत खूबसूरत दिखती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. छल्ला लुक बिछिया

कई सुहागनें सिम्पल छल्ला स्टाइल वाली बिछिया भी पहनना पसंद करती हैं। अलग-अलग डिजाइन वाली छल्ले की बिछिया पैरों की सभी उंगलियों में पहनी जा सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. चेन में गुथी बिछिया

चेन में गुथी बिछिया भी खूब ट्रेंड में हैं। पैरों की सभी उंगलियों में पहनने वाली ये बिछिया एक-दूसरे से जुड़ी है। इनमें बारीक मीनाकारी वर्क किया है और छोटे-छोटे घुंघरू भी लगे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. डिजाइनर बिछिया

इन दिनों डिजाइनर बिछिया भी चलन में है। इसमें डिजाइनर चेन में बिछिया को अटैच किया गया है। इससे बिछिया के गिरने या फिर बार-बार खुलने का डर भी नहीं रहता है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. बारीक चेन वाली बिछिया

चांदी की बारीक चेन में गुथी घुंघरू वाली बिछिया नई दुल्हन खूब पहनना पसंद करती हैं। इस बिछिया में चमकदार चांदी के घुंघरू वाली पायल भी अटैच है।

Image credits: pinterest

जया किशोरी सी दिखना चाहती हैं सुंदर+सोबर, पहनें ये 7 खूबसूरत सूट

IIFA 2025: साड़ी स्टाइलिंग का New Way, करिश्मा से लेकर करीना ने सेट किया ट्रेंड

बेटी को लिवाने घर आए दामाद, गिफ्ट में दें Wrist Watch, 6 शानदार डिजाइन

IIFA फैशन ट्रेंड ऑन पॉइंट! ₹500 में लें ऐसे रेडीमेड Golden Blouse