Hindi

50 रुपए की रिंग से लूट लें पूरी महफिल, मेहंदी वाले हाथ लगेंगे खूबसूरत

Hindi

पर्ल और स्टोन रिंग

किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए ये रिंग बिल्कुल सही है। आप अपने हाथों को खूबसूरत तरीके से सजाना चाहती हैं तो इस तरह की रिंग अपने हाथों में पहनें, ये इसकी कीमत 50 से 100 रुपए तक है।

Image credits: pinterest
Hindi

मोती का गुच्छा वाला रिंग

ये  रिंग फिलहाल ट्रेंड में हैं। आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ इस तरह के रिंग को वियर करें, इसमें आपके हाथ बहुत सुंदर नजर आएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

डायमंड लुक रिंग

डायमंड लुक रिंग बेहद खूबसूरत और यूनिक है। ये रिंग वैसे तो बेहद कॉस्टली नजर आ रहे हैं, लेकिन आपको ये 100 रुपए के अंदर मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक स्टोन रिंग

अगर आपका आउटफिट ब्लैक है, तो आप भी इस तरह के ब्लैक स्टोन रिंग खरीद सकती हैं। ये यूनिक रिंग आपके हाथों की शोभा बढ़ा देगा। ये आपको 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन स्टोन रिंग

ग्रीन स्टोन रिंग बेहद स्पेशल नजर आ रहा। आप इसे पहनें तो आपकी हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। इसका चौकोर डिजाइन इस रिंग को और बेहतर बना रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल औप स्टोन रिंग

पिंक पर्ल और स्टोन वाला ये रिंग हाथों में पहनें तो लोग इसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। आप इसे सूट, साड़ी या लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। ये रिंग 80 से 100 रुपए तक मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक मेटल रिंग

ब्लैक मेटल रिंग के साथ इसमें लगी झुमकी रिंग को नया लुक दे रहा। आप इसे पास के मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं ये आपको 50 से 80 रुपए तक आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

रमजान में शरारा-गरारा संग पहने Chandbali, लगेंगी चांद का टुकड़ा

बिछिया पहनने का नया ट्रेंड+स्टाइल, 7 Designs से बदलेगी पैरों की रंगत

जया किशोरी सी दिखना चाहती हैं सुंदर+सोबर, पहनें ये 7 खूबसूरत सूट

IIFA 2025: साड़ी स्टाइलिंग का New Way, करिश्मा से लेकर करीना ने सेट किया ट्रेंड