अगर आप ड्रेस वियर कर रही हैं तो इस होली ऐसी हाफ क्लच हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ये ऑफिस पार्टी से होली पार्टी तक में क्लासी और एलीगेंट लुक देगी।
बालों को खुला रखना पसंद नहीं हैं तो आप साड़ी या सूट के साथ इस तरह की ट्विस्टेड इंडियन ब्रेड क्रिएट कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल देखने में खूबसूरत लगती है बल्कि 2 मिनट में बन जाती है।
साड़ी या सूट के साथ आप होली पर इस तरह की स्ट्रेट हेयर फ्लोरल हेयर स्टाइल बनाकर अट्रैक्टिव नजर आ सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप आउटफिट से मिलते-जुलते रंग का फूल भी चुन सकती हैं।
सोबर लुक पाने के लिए आप ऐसे सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को क्रिएट करने के लिए आप रिबिन या कर्ल क्लिप का यूज करें। लुक बेहद अलग और अट्रैक्टिव नजर आएगा।
होली पर आप इस तरह की गोटा इंडियन ब्रेड हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। पहले इंडियन ब्रेड बनालें और फिर इसके बाद घुमाते हुए ट्विस्ट करके गोटा लगा लें।
सबसे सोबर लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की सेंटर पार्टिंग बन हेयर स्टाइल चुनें। ये हमेशा सिंपलिसिटी देती हैं। साथ ही ये सलवार सूट पर खूब जमेगी।