2 mins में होली रेडी, बनाएं नितांशी सी 7 Heatless Hairstyles
Hindi

2 mins में होली रेडी, बनाएं नितांशी सी 7 Heatless Hairstyles

हाफ क्लच हेयर स्टाइल
Hindi

हाफ क्लच हेयर स्टाइल

अगर आप ड्रेस वियर कर रही हैं तो इस होली ऐसी हाफ क्लच हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ये ऑफिस पार्टी से होली पार्टी तक में क्लासी और एलीगेंट लुक देगी।

Image credits: social media
ट्विस्टेड इंडियन ब्रेड
Hindi

ट्विस्टेड इंडियन ब्रेड

बालों को खुला रखना पसंद नहीं हैं तो आप साड़ी या सूट के साथ इस तरह की ट्विस्टेड इंडियन ब्रेड क्रिएट कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल देखने में खूबसूरत लगती है बल्कि 2 मिनट में बन जाती है।

Image credits: instagram
स्ट्रेट हेयर फ्लोरल हेयर स्टाइल
Hindi

स्ट्रेट हेयर फ्लोरल हेयर स्टाइल

साड़ी या सूट के साथ आप होली पर इस तरह की स्ट्रेट हेयर फ्लोरल हेयर स्टाइल बनाकर अट्रैक्टिव नजर आ सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप आउटफिट से मिलते-जुलते रंग का फूल भी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल

सोबर लुक पाने के लिए आप ऐसे सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को क्रिएट करने के लिए आप रिबिन या कर्ल क्लिप का यूज करें। लुक बेहद अलग और अट्रैक्टिव नजर आएगा।

Image credits: Our own
Hindi

गोटा इंडियन ब्रेड हेयर स्टाइल

होली पर आप इस तरह की गोटा इंडियन ब्रेड हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। पहले इंडियन ब्रेड बनालें और फिर इसके बाद घुमाते हुए ट्विस्ट करके गोटा लगा लें।

Image credits: instagram
Hindi

सेंटर पार्टिंग बन हेयर स्टाइल

सबसे सोबर लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की सेंटर पार्टिंग बन हेयर स्टाइल चुनें। ये हमेशा सिंपलिसिटी देती हैं। साथ ही ये सलवार सूट पर खूब जमेगी।

Image credits: social media

7 सबसे Comfortable Chappal, चलते वक्त ना लचकेगा पैर, ना बिगड़ेगी चाल

50 रुपए की रिंग से लूट लें पूरी महफिल, मेहंदी वाले हाथ लगेंगे खूबसूरत

रमजान में शरारा-गरारा संग पहने Chandbali, लगेंगी चांद का टुकड़ा

बिछिया पहनने का नया ट्रेंड+स्टाइल, 7 Designs से बदलेगी पैरों की रंगत