जुड़वां बेटों के लिए संस्कृत में नाम, अर्थ है बेहद पावरफुल
Hindi

जुड़वां बेटों के लिए संस्कृत में नाम, अर्थ है बेहद पावरफुल

मनित और माहिर
Hindi

मनित और माहिर

मनित शब्द का मतलब है - जिसने दिल जीत लिया हो जिसे आदरणीय या सम्मानीय भी कहते हैं। वहीं, माहिर शब्द का मतलब है - कुशल, विशेषज्ञ या अच्छी तरह से परिचित होता है।

Image credits: unsplash
अविक और एविन
Hindi

अविक और एविन

ये नाम आपके जुड़वां बेटों पर बहुत अच्छे लगेंगे। इस नाम का अर्थ निडर व्यक्ति, साहसी व्यक्ति, या हीरा होता है।

Image credits: unsplash
रचित और सचित
Hindi

रचित और सचित

ये दोनों नाम आपके जुड़वां बेटों पर बहुत अच्छे लगेंगे। रचित शब्द का मतलब रचा हुआ या सुघटित, विभूषित, या सज्जित होता है।

Image credits: unsplash
Hindi

सारांश और सर्वेश

सारांश का मतलब है संक्षिप्त, सटीक, या परिणाम होता, वहीं, सर्वेश का मतलब है सभी का स्वामी होता है।

Image credits: unsplash
Hindi

ईशान और विहान

ये दोनों नाम आपके प्यारे बेटों पर बहुत अच्छे लगेंगे। विहान नाम संस्कृत से लिया गया विहान एक यौगिक शब्द है जिसमें वि का अर्थ भोर या सूर्योदय और हान का अर्थ सूर्य की किरण है।

Image credits: pinterest
Hindi

वृषांग और कृषांग

अगर आप नवीनतम नामों की तलाश में हैं, तो आप अपने बेटों के लिए ये नाम चुन सकते हैं। कुषांग का अर्थ भगवान शिव का नाम है।

Image credits: pinterest
Hindi

पुनीश और पुनीत

ये दोनों नाम आपके जुड़वां बेटों पर बहुत अच्छे लगेंगे। इस नाम का अर्थ पवित्र किया हुआ, पवित्र, पाक, शुद्ध कहा जा सकता है।

Image credits: pinterest

पत्नी बोलेगी- जोगजी वाह ! Holi पर हाथों से पहनाएं Gold Mangalsutra

अपने स्टाइल को दें कुछ नया एंगल, पहनें Frill Sleeves Blouse Design

2 mins में होली रेडी, बनाएं नितांशी सी 7 Heatless Hairstyles

7 सबसे Comfortable Chappal, चलते वक्त ना लचकेगा पैर, ना बिगड़ेगी चाल