Hindi

पत्नी बोलेगी- जोगजी वाह ! Holi पर हाथों से पहनाएं Gold Mangalsutra

Hindi

गोल्ड मंगलसूत्र

शादी के बाद बीवी संग पहली होली मना रहे हैं तो कुछ स्पेशल देना बनता है। हम आपके लिए सोने के मंगलसूत्र की लेटस्ट डिजाइन और वैरायटी लाए हैं। जिसे आप 5 ग्राम में बनवा पाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

पहनें ब्लैक बीड गोल्ड मंगलसूत्र

पतली गोल्ड चेन और काली मोतियों पर तैयार ये गोल्ड मंगलसूत्र 5 ग्राम में आराम से बन जाएगा। यहं पर मंगलसूत्र में नग का लॉकेट भी लगा है। पत्नी डेलिवियर के लिए इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

काले मोती पर मंगलसूत्र विद लॉकेट

ज्यादा बजट नहीं है तो टेंशन लेने की बजाय आप काले मोतियों पर ऐसा मंगलसूत्र गिफ्ट कर सकते हैं। जहां डायमंड लॉकेट है। आप इसे गोल्ड लॉकेट संग रिप्लेस करें। ये ज्यादा महंगा नहीं मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड चेन मंगलसूत्र

मंगलसूत्र-चेन की कमी एक-साथ दूर करते हुए आप इस तरह का गोल्ड चेन मंगलसूत्र चूज कर सकते हैं। जहां पतली चेन में काली मोतियों संग ट्राइंगल शेप लॉकेट लगा है। ये 5-6 ग्राम में बन जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

हल्का मंगलसूत्र की डिजाइन

पैसों की फिक्र छोड़ते हुए पत्नी को ऐसा ट्रेडिशनल मंगलसूत्र भी तोहफे में दिया जा सकता है। जहां मोती-गोल्ड बराबर मात्रा में है। साथ में लटकन इसे और भी ज्यादा खूबूसरत बना रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने का मंगलसूत्र लेटेस्ट डिजाइन

बजट बढ़ा सकते हैं तो 8-10 ग्रा में मोटी गोल्ड चेन पर सुहाग की निशानी बनवाएं। वाइफ ऑफिस जाती हैं तो इसे चुनें। यहां लटकन, लेटर की बजाय अटेच आइबॉल हैं जो मजबूती प्रदान कर रही हैं।

Image credits: Pinterest

अपने स्टाइल को दें कुछ नया एंगल, पहनें Frill Sleeves Blouse Design

2 mins में होली रेडी, बनाएं नितांशी सी 7 Heatless Hairstyles

7 सबसे Comfortable Chappal, चलते वक्त ना लचकेगा पैर, ना बिगड़ेगी चाल

50 रुपए की रिंग से लूट लें पूरी महफिल, मेहंदी वाले हाथ लगेंगे खूबसूरत