Teenage गर्ल्स लगेंगी पटाखा, पहनकर तो देखें अनुष्का सेन जैसी 8 ड्रेस
Hindi

Teenage गर्ल्स लगेंगी पटाखा, पहनकर तो देखें अनुष्का सेन जैसी 8 ड्रेस

व्हाइट पेप्लम टॉप एंड जींस
Hindi

व्हाइट पेप्लम टॉप एंड जींस

टीनएज गर्ल्स पर जींस और टॉप बहुत कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगते हैं। जैसे अनुष्का ने व्हाइट कलर का पेप्लम बैकलेस टॉप पहना है और इसके साथ डार्क ब्लू डेनिम कैरी किया है।

Image credits: Instagram
क्यूट पिंक ड्रेस
Hindi

क्यूट पिंक ड्रेस

टीनएज गर्ल पर इस तरह की फ्रिल वाली मिडी ड्रेस बहुत क्यूट लगती है। आप इसे लखनवी या चिकनकारी कपड़ा लेकर स्टिच भी करवा सकते हैं।

Image credits: Instagram
हाई थाई स्लिट ड्रेस
Hindi

हाई थाई स्लिट ड्रेस

विंटर्स में टीनएज गर्ल पिंक कलर की बॉडीकॉन हाई थाई स्लिट ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। इसके नीचे जेगिंग्स पहने और ऊपर से ओवरकोट पहनकर एकदम कोजी लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस

टीनएज गर्ल्स अक्सर अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी में जाती है। ऐसे में आप इस तरह की कट आउट ड्रेस पहन सकती हैं। ये बहुत ही स्टनिंग लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट मोनोक्रोम ड्रेस

ब्लैक एंड व्हाइट डिजिटल प्रिंट मोनोक्रोम ड्रेस भी टीनएज गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। यह उनकी बॉडी को कर्वी दिखाकर स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कर्ट स्टाइल ड्रेस

स्पोर्टी स्कर्ट स्टाइल ड्रेस भी टीनएज गर्ल्स पर बहुत क्यूट लगती है। जैसे इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें व्हाइट कलर की स्ट्रिप्स दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

बीच वेकेशन पर ट्राई करें मोनोकिनी

अगर आप अपनी टीनएज गर्ल के साथ बीच वेकेशन पर जा रहे हैं और उसके लिए कोई स्विम सूट तलाश है, तो इस तरीके का व्हाइट बेस में ब्लू प्रिंटेड मोनोकिनी उसे पहना सकते हैं।

Image credits: Instagram

BF के घर वाले हो जाएंगे इप्रेंस, जब पहनेंगी सोनम बाजवा की तरह 10 सूट

जेठानी लगेगी फीकी और आप लगेंगी तीखी! जरा सिलवाएं तो 7 ब्लाउज डिजाइन

जीजू हो जाएंगे फिदा, जब साली साहिबा पहनेगी ये 8 नेट की साड़ी

लड़की की मुंह दिखाई के लिए परफेक्ट 7 सूट, रिजेक्ट नहीं कर पाएगा लड़का!