बिटिया के ब्याह में होंगे मां के चर्चे, पहनें रवीना टंडन से 8 लहंगे
Hindi

बिटिया के ब्याह में होंगे मां के चर्चे, पहनें रवीना टंडन से 8 लहंगे

बिटिया की मेहंदी पर पहनें बॉटल ग्रीन लहंगा
Hindi

बिटिया की मेहंदी पर पहनें बॉटल ग्रीन लहंगा

अपनी बेटी की शादी में अगर मम्मी भी क्लासी और ग्लैमरस लगना चाहती हैं, तो संगीत फंक्शन में बॉटल ग्रीन कलर का लहंगा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
रवीना की तरह पहनें ऑफ व्हाइट लहंगा
Hindi

रवीना की तरह पहनें ऑफ व्हाइट लहंगा

ऑफ व्हाइट कलर काफी ट्रेंड में है। आप अपनी बेटी की शादी के किसी फंक्शन में व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। इसके साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज और नेट की चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
येलो और ग्रीन कॉम्बिनेशन लहंगा
Hindi

येलो और ग्रीन कॉम्बिनेशन लहंगा

बेटी के हल्दी फंक्शन में मदर येलो कलर का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में ग्रीन कलर की वेलवेट चुन्नी ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉकटेल में पहनें इंडो वेस्टर्न लहंगा

बेटी की कॉकटेल पार्टी में मदर ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए इस तरीके का व्हाइट प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का स्लांट लाइन वाला ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

धोती स्टाइल लहंगा

मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए यंग मदर इस तरीके का प्लीटेड लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ क्रॉप ब्लेजर ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो फ्लोरल प्रिंट लहंगा

बिटिया के शादी के किसी फंक्शन में आप येलो-रेड कलर का प्रिंटेड लहंगा और ब्लाउज कैरी करें। इसके साथ चुन्नी की जगह आप सेम फैब्रिक की जैकेट बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोबर एंब्रॉयडरी लहंगा

ग्रीन एंड व्हाइट जिगजैग स्ट्राइप्स में आप बॉटम एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। इसके साथ बॉटल ग्रीन कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज और सेम कलर की बॉर्डर वाली चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram

2025 में Gen Z की च्वाइंस बनेंगी ये 7 यूनिक ब्लाउज डिजाइंस

दामाद जी की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना, 1gm में दें 8 Gold Rings

शादी से पहलें बेटी को तोहफा ! कम बजट में बनवाएं ऐसा सोने का हार

मॉर्डन बहूरानी को अंगूठी छोड़ दें ट्रेंडी Thumb Ring, 2G में होगी रेडी