अपनी बेटी की शादी में अगर मम्मी भी क्लासी और ग्लैमरस लगना चाहती हैं, तो संगीत फंक्शन में बॉटल ग्रीन कलर का लहंगा कैरी कर सकती हैं।
ऑफ व्हाइट कलर काफी ट्रेंड में है। आप अपनी बेटी की शादी के किसी फंक्शन में व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। इसके साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज और नेट की चुन्नी पहनें।
बेटी के हल्दी फंक्शन में मदर येलो कलर का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में ग्रीन कलर की वेलवेट चुन्नी ट्राई करें।
बेटी की कॉकटेल पार्टी में मदर ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए इस तरीके का व्हाइट प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का स्लांट लाइन वाला ब्लाउज कैरी करें।
मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए यंग मदर इस तरीके का प्लीटेड लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ क्रॉप ब्लेजर ट्राई करें।
बिटिया के शादी के किसी फंक्शन में आप येलो-रेड कलर का प्रिंटेड लहंगा और ब्लाउज कैरी करें। इसके साथ चुन्नी की जगह आप सेम फैब्रिक की जैकेट बनवाएं।
ग्रीन एंड व्हाइट जिगजैग स्ट्राइप्स में आप बॉटम एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। इसके साथ बॉटल ग्रीन कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज और सेम कलर की बॉर्डर वाली चुन्नी पहनें।