Hindi

शादी से पहलें बेटी को तोहफा ! कम बजट में बनवाएं ऐसा सोने का हार

Hindi

सोने का हार

शादी से पहले बेटी के लिए मां-बाप सोने के जेवरात बनवाते हैं। आप भी जल्द बेटी को बिटिया के हाथ पीले करने वाली हैं तो कंगन-बालों से हटकर 2-5 ग्राम से बनने वाले ये हार गिफ्ट करें।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड हसुली नेकलेस

गोल्ड हसुली नेकलेस हल्का होकर भी भड़कीला लुक देता है। आप 5-10 ग्राम में ऐसा हार बनवा सकती हैं। मराठी स्टाइल ये पहनकर आप भी बेटी ससुराल में महारानी से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड नेकलेस डिजाइन

प्लेच के साथ हैवी पैडेटं वाला नेकलेस भी महिलाओं को ज्यादा पसंद आता है। आप इसे 3-7 ग्राम के बीच बनवा सकती है। वहीं, ज्वेलरी शॉप पर ऐसे हार नग और मोती दोनों वर्क पर मिल जायेंगो।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड हार डिजाइन

बिटिया ऑफिस जाती है तो ज्यादा हैवी की बजाय मॉर्डन ज्वेलरी पर फोकस करें। आप ऊं लॉकेट के साथ ऐसा आईबॉल नेकलेस चुनें। जिसे बेटी ऑफिस पहनकर भी जा सकती है। 

Image credits: instagram
Hindi

चेन स्टाइल गोल्ड नेकलेस

चेन पैर्टन गोल्ड नेकलेस की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती है तो इससे इंस्पिरेशन लें। 2-5 ग्राम ये आराम से मिल जायेगा, साथ लुक भी कमाल देगा।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड नेकलेस न्यू डिजाइन

ज्यादा बजट नहीं है तो हल्की चेन पर आप ऐसा नेकलेस चुनें। जहां छोटा सा राउंड पैडेंट लगा है। आप इसे बिन लॉकेट भी चुन सकती हैं। ये डेलीवियर हार के लिए बेस्ट रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

चोकर गोल्ड नेकलेस

हार को थोड़ा ट्विस्ट देते हुए आप मोती या फिर नग वर्क पर सोने का चोकर हार चुनें। ये ज्यादा बड़ा न होकर भी रॉयल लुक देता है। डिफरेंट पहनने की चाह तो इसे जरूर ट्राई करें। 

Image credits: instagram

मॉर्डन बहूरानी को अंगूठी छोड़ दें ट्रेंडी Thumb Ring, 2G में होगी रेडी

संस्कारी एम्प्लॉय बन ऑफिस में लूटे सबका दिल! 500 में चुनें 7 कॉटन सूट

दोस्त बुलाएंगे कॉलेज की कैटरीना कैफ! चुनें Rasha Thadani से 7 आउटफिट्स

कम बजट-कम टाइम में झट से सज जाएगा ड्रीम होम, बस अपनाएं ये 5 तरीके