शादी से पहलें बेटी को तोहफा ! कम बजट में बनवाएं ऐसा सोने का हार
Other Lifestyle Jan 14 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
सोने का हार
शादी से पहले बेटी के लिए मां-बाप सोने के जेवरात बनवाते हैं। आप भी जल्द बेटी को बिटिया के हाथ पीले करने वाली हैं तो कंगन-बालों से हटकर 2-5 ग्राम से बनने वाले ये हार गिफ्ट करें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड हसुली नेकलेस
गोल्ड हसुली नेकलेस हल्का होकर भी भड़कीला लुक देता है। आप 5-10 ग्राम में ऐसा हार बनवा सकती हैं। मराठी स्टाइल ये पहनकर आप भी बेटी ससुराल में महारानी से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड नेकलेस डिजाइन
प्लेच के साथ हैवी पैडेटं वाला नेकलेस भी महिलाओं को ज्यादा पसंद आता है। आप इसे 3-7 ग्राम के बीच बनवा सकती है। वहीं, ज्वेलरी शॉप पर ऐसे हार नग और मोती दोनों वर्क पर मिल जायेंगो।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड हार डिजाइन
बिटिया ऑफिस जाती है तो ज्यादा हैवी की बजाय मॉर्डन ज्वेलरी पर फोकस करें। आप ऊं लॉकेट के साथ ऐसा आईबॉल नेकलेस चुनें। जिसे बेटी ऑफिस पहनकर भी जा सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
चेन स्टाइल गोल्ड नेकलेस
चेन पैर्टन गोल्ड नेकलेस की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती है तो इससे इंस्पिरेशन लें। 2-5 ग्राम ये आराम से मिल जायेगा, साथ लुक भी कमाल देगा।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड नेकलेस न्यू डिजाइन
ज्यादा बजट नहीं है तो हल्की चेन पर आप ऐसा नेकलेस चुनें। जहां छोटा सा राउंड पैडेंट लगा है। आप इसे बिन लॉकेट भी चुन सकती हैं। ये डेलीवियर हार के लिए बेस्ट रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
चोकर गोल्ड नेकलेस
हार को थोड़ा ट्विस्ट देते हुए आप मोती या फिर नग वर्क पर सोने का चोकर हार चुनें। ये ज्यादा बड़ा न होकर भी रॉयल लुक देता है। डिफरेंट पहनने की चाह तो इसे जरूर ट्राई करें।