Hindi

संस्कारी एम्प्लॉय बन ऑफिस में लूटे सबका दिल! 500 में चुनें 7 कॉटन सूट

Hindi

फ्लोरल प्रिंट के अनारकली सूट

फ्लोरल प्रिंट के अनारकली सूट ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट हैं। आप कॉटन अनारकली सूट के साथ चूड़ीदार या फिर पेंट वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क व्हाइट कॉटन सूट

ऑफिस में क्लासी दिखाने के लिए अगर कॉटन सूट चुन रही हैं तो सफेद रंग का मिरर वर्क वाला अनारकली सूट आपके ऊपर सुंदर लगेगा। साथ में प्रिंटेड कॉटन दुपट्टा पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉलर अनारकली कॉटन सूट

ऑफिस में कॉलर वाले सूट दिखने में बॉसी लुक देते हैं। आप चाहे तो स्ट्रेट या फिर अनारकली कॉटन सूट खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्राइप्ड एंब्रॉयडरी नेकलाइन सूट

आप गोल गले का स्ट्राइप्ड एंब्रॉयडरी नेकलाइन वाला सूट सस्ते में खरीद सकती हैं। साथ में कलरफुल दुपट्टा और और कंट्रास्ट पैंट रंग ऑफिस लुक को चमका देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव येलो चिकनकारी सूट

पीले रंग के चिकनकारी सूट सूट में पफ डिजाइन स्लीव दिया हुआ है जो कि इसे खास बना रहा है। ऐसे सूट के साथ मैचिंग पैंट या कंट्रास्ट कलर पेंट पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन रंग का कॉटन सूट

अगर आपको ग्रीन रंग पसंद है तो स्लीवलेस कॉटन सूट 500 रु के अंदर खरीदें।साथ में आपको पिंक और येलो कलर का कंट्रास्ट दुपट्टा भी मिल जाएगा।

Image credits: pinterest

दोस्त बुलाएंगे कॉलेज की कैटरीना कैफ! चुनें Rasha Thadani से 7 आउटफिट्स

कम बजट-कम टाइम में झट से सज जाएगा ड्रीम होम, बस अपनाएं ये 5 तरीके

Janhvi Kapoor की 8 लाइफ टिप्स: हर महिला के लिए सफलता का रास्ता

जीवन भर बिटिया के ससुराल में आएगी काम, विदा में दें 4 G की 7 गोल्ड नथ