Janhvi Kapoor की 8 लाइफ टिप्स: हर महिला के लिए सफलता का रास्ता
Other Lifestyle Jan 14 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
अपने सपनों के लिए लड़ें
जाह्नवी कपूर कहती है कि जिंदगी में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता। चीज़ों को आसान बनाने के बजाय, खुद को मेहनत के काबिल बनाएं और अपनी काबिलियत साबित करें।
Image credits: Instagram
Hindi
अपनी सुविधाओं से आगे बढ़ें
यह मान लेना कि सबकुछ आपका जन्मसिद्ध अधिकार है, सही नहीं है। अपनी काबिलियत साबित करें और जो चाहते हैं, उसके लिए मेहनत करें।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्यूटी टिप 101
जान्हवी की मां ने उन्हें कभी भी हार्श केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करने नहीं दिया। उन्होंने सिर्फ नैचुरल ऑयल्स, बिना फेस वॉश और बिना कंडीशनर के अपने बाल और स्किन को केयर किया।
Image credits: instagram
Hindi
मम्मा की प्यारी बेटी
जान्हवी कहती है कि आपको सिर्फ अपनी मां की ज़रूरत है। वह आपकी आत्मा का हिस्सा हैं, आपकी सबसे अच्छी दोस्त और हर चीज़ का कारण।
Image credits: Instagram
Hindi
दुनिया को जीतने का हौसला रखें
अपने सपनों पर भरोसा करें और उनके लिए संघर्ष करें। जाह्नवी की बात फॉलो करके आप भी उनकी तरह अपनी मंजिल पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
दयालु बनें
हर कोई अपने जीवन की अनदेखी लड़ाई लड़ रहा है। जो लोग दूसरों को नीचे खींचने की कोशिश करते हैं, वे भी अपने दर्द के साथ जी रहे हैं। बावजूद इसके दयालुता हमें इंसान बनाती है।
Image credits: Instagram
Hindi
पॉजिटिव रहें
निगेटिव न होने का साहस रखना आसान नहीं है। लेकिन यह मानने की कोशिश खरेकं कि हर किसी में कुछ अच्छा होता है। हमेशा पॉजिटिव रहें।
Image credits: Instagram
Hindi
अपने माता-पिता को दें प्राउड मूमेंट
जाह्नवी कहती है कि मैं अपने माता-पिता पर बहुत गर्व करती हूं। मुझे ऐसा कुछ करना है जिससे वे मुझ पर गर्व करें।