8 Keyhole बैक ब्लाउज डिजाइंस,साड़ी+लहंगा लुक को बनाएंगे स्टाइलिश
Hindi

8 Keyhole बैक ब्लाउज डिजाइंस,साड़ी+लहंगा लुक को बनाएंगे स्टाइलिश

हाई नेक विद कीहोल ब्लाइज डिजाइन
Hindi

हाई नेक विद कीहोल ब्लाइज डिजाइन

 एक खूबसूरत और शालीन लुक के लिए आप इस ब्लाउज डिजाइंस को कॉपी कर सकती हैं। हाई नेक विद कीहोल ब्लाउज डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में भी है।

Image credits: pinterest
एम्बेलिश्ड कीहोल ब्लाउज डिजाइंस
Hindi

एम्बेलिश्ड कीहोल ब्लाउज डिजाइंस

शादियों या खास मौकों के लिए कढ़ाई, सेक्विन या स्टोनवर्क के कीहोल ब्लाउज डिजाइंस काफी अच्छे लगते हैं। आप कीहोल वाले जगह पर स्टोन, सीक्वेंस या फिर लेस का काम करा सकती हैं।

Image credits: pinterest
टियरड्रॉप कीहोल ब्लाउज डिजाइंस
Hindi

टियरड्रॉप कीहोल ब्लाउज डिजाइंस

आप चाहें तो अपने लहंगे के साथ टियरड्रॉप कीहोल ब्लाउंज डिजाइंस कैरी कर सकती हैं। हाइनेक के साथ इसे बनाया गया है और नीचे डोरी लगाई गई है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल राउंड कीहोल

अगर आप ब्लाउज का बैक ज्यादा रिवीलिंग रखना चाहती है तो फिर सिंपल राउंड लेकिन बड़े साइज का कीहोल डिजाइंस बनाएं। इससे साड़ी या लहंगा लुक ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड सीक्वेंस वर्क कीहोल ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज में थोड़ा ट्रांसपेरेंट लुक के लिए आप इस डिजाइंस को फॉलो कर सकती हैं। सीक्वेंस वर्क से सजे गोल्डन ब्लाउज डिजाइंस आप साड़ी और लहंगे के साथ जोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल कीहोल ब्लाउज डिजाइन

अगर आप सिंपल ब्लाउज डिजाइन में थोड़ा सा मॉर्डन टच देना चाहती हैं तो बैक पर कुछ इस तरह का छोटा कीहोल डिजाइन टेलर से बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क कीहोल ब्लाउज डिजाइन

इस ब्लाउज में कीहोल कके चारों तरफ पर्ल को जोड़ा गया है। ऊपर से बड़े साइज की डोरी के साथ पर्ल लगाया गया है। इस तरह के ब्लाउज को पहनने पर एक अलग ही खूबसूरती क्रिएट होती है।

Image credits: pinterest

Pongal पर लगेंगी साउथ इंडियन ब्यूटी, पहनें Keerthy Suresh सी 8 साड़ी

गोरा तन मोह लेगा मन! बसंत पंचमी में चुनें Mahira Khan से 7 साड़ी-लहंगा

हल्की साड़ी में लगेंगी खूबसूरत परी, पहनें Shraddha Arya सी 8 साड़ी

विराट-अनुष्का की तरह अपने घर को दें एसथेटिक लुक, इस तरह करें इंटीरियर