विराट कोहली अनुष्का शर्मा ने कुछ समय पहले अलीबाग में 13 करोड़ रुपए का लग्जरी हॉलीडे होम अलीबाग में लिया हैं। जिसका इंटीरियर आप भी अपने घर में कॉपी कर सकते हैं।
घर के बाहर अगर आप नेचर का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो इस तरह से सोफे और टेबल अरेंज करके एक छोटा सा सिटिंग एरिया बना सकते हैं।
ड्राइंग रूम एरिया को बड़ा और लग्जरी देने व्यू के लिए आप इसे ओपन रूफ रखवाएं। सामने से बड़ी स्लाइडिंग विंडो या डोर लगवा कर इसे ओपन लुक दें।
रूम के बाहर बालकनी को एसथेटिक लुक देने के लिए आप चेयर या सोफा रखें। कुछ प्लांट्स लगाएं और यहां पर सिटिंग एरिया बनाएं।
बेडरूम को लाइट कलर में पेंट कराएं। पेस्टल कलर के पर्दे लगाएं, ब्राउन वॉर्डरोब रखें, टीवी लगाएं और एक चेयर रखें। साथ ही कुछ फ्लावर पॉट्स रखें।
बेडरूम को डिजाइन करवाते समय याद रखें कि इसमें विंडो जरूर लगाएं, ताकि इस रूम में प्रॉपर रोशनी आएं। एसथेटिक लुक देने के लिए आप कुछ प्लांट्स की सीनरी लगा सकते हैं।
विराट अनुष्का की तरह आप अपने बाथरूम को लग्जरी लुक देना चाहते हैं, तो इसमें पेस्टल कलर्स का इस्तेमाल करें और एक बड़ा सा मिरर सामने लगाएं।
अगर आपका डुप्लेक्स है और आप इसे स्टाइलिश और सूदिंग लुक देना चाहते हैं, तो स्टेयरकेस के पास आप अलग-अलग प्रकार के इनडोर प्लांट्स लगा सकते हैं।