विराट-अनुष्का की तरह अपने घर को दें एसथेटिक लुक, इस तरह करें इंटीरियर
Other Lifestyle Jan 14 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
विराट अनुष्का का हॉलीडे होम
विराट कोहली अनुष्का शर्मा ने कुछ समय पहले अलीबाग में 13 करोड़ रुपए का लग्जरी हॉलीडे होम अलीबाग में लिया हैं। जिसका इंटीरियर आप भी अपने घर में कॉपी कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
आउटडोर सिटिंग एरिया
घर के बाहर अगर आप नेचर का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो इस तरह से सोफे और टेबल अरेंज करके एक छोटा सा सिटिंग एरिया बना सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ओपन रूफ ड्राइंग एरिया
ड्राइंग रूम एरिया को बड़ा और लग्जरी देने व्यू के लिए आप इसे ओपन रूफ रखवाएं। सामने से बड़ी स्लाइडिंग विंडो या डोर लगवा कर इसे ओपन लुक दें।
Image credits: Instagram
Hindi
बालकनी सिटिंग एरिया
रूम के बाहर बालकनी को एसथेटिक लुक देने के लिए आप चेयर या सोफा रखें। कुछ प्लांट्स लगाएं और यहां पर सिटिंग एरिया बनाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंपल एसथेटिक बेडरूम
बेडरूम को लाइट कलर में पेंट कराएं। पेस्टल कलर के पर्दे लगाएं, ब्राउन वॉर्डरोब रखें, टीवी लगाएं और एक चेयर रखें। साथ ही कुछ फ्लावर पॉट्स रखें।
Image credits: Instagram
Hindi
रोशनी का रखें खास ख्याल
बेडरूम को डिजाइन करवाते समय याद रखें कि इसमें विंडो जरूर लगाएं, ताकि इस रूम में प्रॉपर रोशनी आएं। एसथेटिक लुक देने के लिए आप कुछ प्लांट्स की सीनरी लगा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लग्जरी बाथरूम लुक
विराट अनुष्का की तरह आप अपने बाथरूम को लग्जरी लुक देना चाहते हैं, तो इसमें पेस्टल कलर्स का इस्तेमाल करें और एक बड़ा सा मिरर सामने लगाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टेयर केस एरिया के पास लगाएं प्लांट्स
अगर आपका डुप्लेक्स है और आप इसे स्टाइलिश और सूदिंग लुक देना चाहते हैं, तो स्टेयरकेस के पास आप अलग-अलग प्रकार के इनडोर प्लांट्स लगा सकते हैं।