विराट-अनुष्का की तरह अपने घर को दें एसथेटिक लुक, इस तरह करें इंटीरियर
Hindi

विराट-अनुष्का की तरह अपने घर को दें एसथेटिक लुक, इस तरह करें इंटीरियर

विराट अनुष्का का हॉलीडे होम
Hindi

विराट अनुष्का का हॉलीडे होम

विराट कोहली अनुष्का शर्मा ने कुछ समय पहले अलीबाग में 13 करोड़ रुपए का लग्जरी हॉलीडे होम अलीबाग में लिया हैं। जिसका इंटीरियर आप भी अपने घर में कॉपी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
आउटडोर सिटिंग एरिया
Hindi

आउटडोर सिटिंग एरिया

घर के बाहर अगर आप नेचर का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो इस तरह से सोफे और टेबल अरेंज करके एक छोटा सा सिटिंग एरिया बना सकते हैं।

Image credits: Instagram
ओपन रूफ ड्राइंग एरिया
Hindi

ओपन रूफ ड्राइंग एरिया

ड्राइंग रूम एरिया को बड़ा और लग्जरी देने व्यू के लिए आप इसे ओपन रूफ रखवाएं। सामने से बड़ी स्लाइडिंग विंडो या डोर लगवा कर इसे ओपन लुक दें।

Image credits: Instagram
Hindi

बालकनी सिटिंग एरिया

रूम के बाहर बालकनी को एसथेटिक लुक देने के लिए आप चेयर या सोफा रखें। कुछ प्लांट्स लगाएं और यहां पर सिटिंग एरिया बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल एसथेटिक बेडरूम

बेडरूम को लाइट कलर में पेंट कराएं। पेस्टल कलर के पर्दे लगाएं, ब्राउन वॉर्डरोब रखें, टीवी लगाएं और एक चेयर रखें। साथ ही कुछ फ्लावर पॉट्स रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

रोशनी का रखें खास ख्याल

बेडरूम को डिजाइन करवाते समय याद रखें कि इसमें विंडो जरूर लगाएं, ताकि इस रूम में प्रॉपर रोशनी आएं। एसथेटिक लुक देने के लिए आप कुछ प्लांट्स की सीनरी लगा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लग्जरी बाथरूम लुक

विराट अनुष्का की तरह आप अपने बाथरूम को लग्जरी लुक देना चाहते हैं, तो इसमें पेस्टल कलर्स का इस्तेमाल करें और एक बड़ा सा मिरर सामने लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टेयर केस एरिया के पास लगाएं प्लांट्स

अगर आपका डुप्लेक्स है और आप इसे स्टाइलिश और सूदिंग लुक देना चाहते हैं, तो स्टेयरकेस के पास आप अलग-अलग प्रकार के इनडोर प्लांट्स लगा सकते हैं।

Image credits: Instagram

महाकुंभ 2025: संस्कार है दिखाना, तो पहनें Sadhvi Harsha सी 8 साड़ी+सूट

1K की ब्लैक सीक्विन गाउन में लगेंगी क्वीन, Monalisa ने लूट ली महफिल

सैया जी को चढ़ेगा इश्क का खुमार ! पहनकर बलखाएं 8 साटन सिल्क साड़ी

पतंगों की बहार, मकर संक्रांति का त्योहार, अपनों को भेजें ये प्यार