महाकुंभ 2025: संस्कार है दिखाना, तो पहनें Sadhvi Harsha सी 8 साड़ी+सूट
Hindi

महाकुंभ 2025: संस्कार है दिखाना, तो पहनें Sadhvi Harsha सी 8 साड़ी+सूट

कौन हैं साध्वी हर्षा ?
Hindi

कौन हैं साध्वी हर्षा ?

महाकुंभ में वायरल हो रही साध्वी हर्षा आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या है। कुंभ में वो सबसे खूबसूरत साध्वी बताई जा रही हैं।

Image credits: Facebook
ग्लैमर इंडस्ट्री हैं जुड़ी
Hindi

ग्लैमर इंडस्ट्री हैं जुड़ी

भोपाल की रहने वाली हर्षा का पूरा नाम हर्षा रिछारिया है। वो ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Facebook
वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन ड्रेस में लगती हैं सुंदर
Hindi

वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन ड्रेस में लगती हैं सुंदर

साध्वी हर्षा इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह की आउटफिट पहनती हैं। यहां हम उनके कुछ एथनिक लुक दिखा रहे हैं जिसमें वो बला की सुंदर लगती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

ऑरेंज साड़ी में साध्वी हर्षा

ऑरेंज साड़ी में साध्वी हर्षा बहुत ही सुंदर दिख रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने येलो कलर का ब्लाउज पहना है। पूजा पाठ के दौरान आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पिंक लिनेन साड़ी

सोबर और क्लासिक लुक के लिए आप पिंक कलर की लिनेन साड़ी साध्वी हर्षा की तरह स्टाइल कर सकती हैं। उन्होंने साड़ी के साथ पर्ल सेट पहना है। 

Image credits: Facebook
Hindi

येलो कुर्ती

मिनिमल मेकअप के साथ साध्वी हर्षा ने येलो कुर्ती पहना है। इस तरह की कुर्ती आपको  500 रुपए में आ जाएगी। आप इसे चूड़ीदार पजामा या फिर जींस के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रिटेंड कॉटन साड़ी

घर पर रेगुलर यूज के लिए आप इस तरह के प्रिटेंड कॉटन साड़ी को चुन सकती हैं। साड़ी के साथ थोड़ा मॉर्डन टच देने के लिए आप स्लीवलेस ब्लाउज जोड़ें।

Image credits: Facebook
Hindi

तसर सिल्क साड़ी

साध्वी हर्षा की तरह आप भी इस तरह की सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। अगर आप किसी धार्मिक जगह पर जा रही हैं तो फिर साध्वी हर्षा के साड़ी लुक को कॉपी करें।

Image credits: Facebook

1K की ब्लैक सीक्विन गाउन में लगेंगी क्वीन, Monalisa ने लूट ली महफिल

सैया जी को चढ़ेगा इश्क का खुमार ! पहनकर बलखाएं 8 साटन सिल्क साड़ी

पतंगों की बहार, मकर संक्रांति का त्योहार, अपनों को भेजें ये प्यार

अजरख-कलमकारी छोड़ पहनें Patola Print Suits, छोकरे होंगे फ्लैट