1K की ब्लैक सीक्विन गाउन में लगेंगी क्वीन, Monalisa ने लूट ली महफिल
Hindi

1K की ब्लैक सीक्विन गाउन में लगेंगी क्वीन, Monalisa ने लूट ली महफिल

ब्लैक सीक्विन गाउन:
Hindi

ब्लैक सीक्विन गाउन:

मोनालिसा ने ब्लैक सीक्विन गाउन में स्टनिंग लुक दिखाया है, फुल स्लीव्स, डीप नेकलाइन उनकी ग्लैमरस छवि को बेहतरीन ढंग से शोऑफ कर रहा है।

Image credits: @monalisa
थाई-हाई स्लिट:
Hindi

थाई-हाई स्लिट:

गाउन में थाई-हाई स्लिट है जो इसे बोल्ड और स्टाइलिश लुक दे रहा है।

Image credits: @monalisa
हेयरस्टाइल:
Hindi

हेयरस्टाइल:

भोजपुरी एक्ट्रेस ने गाउन में सॉफ्ट बैक-कॉम्ब हेयरस्टाइल किया है। सॉफ्ट कर्ल्स उनके लुक को क्लासिक फिनिश दे रहे हैं।

Image credits: @monalisa
Hindi

फुटवियर :

ब्लैक गाउन के साथ मैचिंग कलर की हाई हील्स पहनी हैं, जो मोनालिसा की हाइट को इनक्रीज कर रहे हैं।

Image credits: @monalisa
Hindi

सटल मेकअप

शिमरी आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक के साथ मोनालिसा के लुक एलीगेंट दिखाई दे रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

ज्वेलरी:

ब्लैक शिमरी गाउन के साथ मोनालिसा ने मिनिमल ज्वेलरी कैरी की है। वे कई रिंग पहने दिख रही हैं। 

Image credits: @monalisa
Hindi

फैब्रिक एंड फिटिंग:

ब्लैक गाउन का फैब्रिक ब्लिंग और बॉडी-फिटेड है, जो उनके फिगर को बखूबी उभार रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

रेड कॉर्पेट के लिए बेहतरीन ऑप्शन

मोनालिसा का ये लुक रेड कार्पेट के लिए परफेक्ट नजर आ रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

फैशन-लवर्स के लिए ऑप्शन

मॉडर्न गर्ल्स के लिए ब्लैक सीक्वन गाऊन इंस्पिरेशन हो सकता है।

Image credits: @monalisa

सैया जी को चढ़ेगा इश्क का खुमार ! पहनकर बलखाएं 8 साटन सिल्क साड़ी

पतंगों की बहार, मकर संक्रांति का त्योहार, अपनों को भेजें ये प्यार

अजरख-कलमकारी छोड़ पहनें Patola Print Suits, छोकरे होंगे फ्लैट

पुरानी साड़ी को दें नया रंग ! कंट्रास्ट में पहनें ऐसे Blouse Designs