मोनालिसा ने ब्लैक सीक्विन गाउन में स्टनिंग लुक दिखाया है, फुल स्लीव्स, डीप नेकलाइन उनकी ग्लैमरस छवि को बेहतरीन ढंग से शोऑफ कर रहा है।
गाउन में थाई-हाई स्लिट है जो इसे बोल्ड और स्टाइलिश लुक दे रहा है।
भोजपुरी एक्ट्रेस ने गाउन में सॉफ्ट बैक-कॉम्ब हेयरस्टाइल किया है। सॉफ्ट कर्ल्स उनके लुक को क्लासिक फिनिश दे रहे हैं।
ब्लैक गाउन के साथ मैचिंग कलर की हाई हील्स पहनी हैं, जो मोनालिसा की हाइट को इनक्रीज कर रहे हैं।
शिमरी आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक के साथ मोनालिसा के लुक एलीगेंट दिखाई दे रहा है।
ब्लैक शिमरी गाउन के साथ मोनालिसा ने मिनिमल ज्वेलरी कैरी की है। वे कई रिंग पहने दिख रही हैं।
ब्लैक गाउन का फैब्रिक ब्लिंग और बॉडी-फिटेड है, जो उनके फिगर को बखूबी उभार रहा है।
मोनालिसा का ये लुक रेड कार्पेट के लिए परफेक्ट नजर आ रहा है।
मॉडर्न गर्ल्स के लिए ब्लैक सीक्वन गाऊन इंस्पिरेशन हो सकता है।
सैया जी को चढ़ेगा इश्क का खुमार ! पहनकर बलखाएं 8 साटन सिल्क साड़ी
पतंगों की बहार, मकर संक्रांति का त्योहार, अपनों को भेजें ये प्यार
अजरख-कलमकारी छोड़ पहनें Patola Print Suits, छोकरे होंगे फ्लैट
पुरानी साड़ी को दें नया रंग ! कंट्रास्ट में पहनें ऐसे Blouse Designs