Pongal पर लगेंगी साउथ इंडियन ब्यूटी, पहनें Keerthy Suresh सी 8 साड़ी
Hindi

Pongal पर लगेंगी साउथ इंडियन ब्यूटी, पहनें Keerthy Suresh सी 8 साड़ी

पोंगल में पहनें कीर्ति सुरेश सी साड़ी
Hindi

पोंगल में पहनें कीर्ति सुरेश सी साड़ी

साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साड़ी लुक्स कमाल होते हैं, जिन्हें आप भी कॉपी करके पोंगल पर पहन कर खूबसूरत और साउथ इंडियन ब्यूटी लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
खादी कॉटन साड़ी करें ट्राई
Hindi

खादी कॉटन साड़ी करें ट्राई

पोंगल पर अगर आप सोबर और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं तो ऑफ व्हाइट कलर की खादी कॉटन साड़ी पहनें। जिसमें येलो कलर का बॉर्डर और बीच में कुछ प्रिंट्स है।

Image credits: Instagram
मैटेलिक ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

मैटेलिक ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है। आप मैटेलिक कलर की व्हाइट फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सिल्वर शिमर वाला ब्लाउज पहनें और मॉडर्न लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट प्रिंटेड साड़ी

व्हाइट कलर की साड़ी एकदम रॉयल और ट्रेडिशनल लुक आपको देगी। अगर आप इसमें मॉडर्न ट्विस्ट देना चाहते हैं, तो प्रिंटेड साड़ी को व्हाइट हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड रेड फ्लोरल प्रिंट साड़ी

पोंगल पर एकदम वाइब्रेंट और खिला-खिला लुक पाने के लिए आप व्हाइट बेस में रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट डिजाइन की साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कलर का पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर थ्रेड वर्क साड़ी

कीर्ति सुरेश का यह लुक भी आप पोंगल पर ट्राई कर सकती हैं। उन्हें ब्लैक बेस में मल्टी कलर थ्रेड वर्क की हुई साड़ी पहनी हैं और उसके साथ डीप हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल सिल्क साड़ी

पेस्टल कलर बहुत ही एलिगेंट और रॉयल लुक आपको पोंगल पर दे सकता हैं। जैसे कीर्ति सुरेश ने बनारसी सिल्क साड़ी कैरी की है और उसके साथ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram

गोरा तन मोह लेगा मन! बसंत पंचमी में चुनें Mahira Khan से 7 साड़ी-लहंगा

हल्की साड़ी में लगेंगी खूबसूरत परी, पहनें Shraddha Arya सी 8 साड़ी

विराट-अनुष्का की तरह अपने घर को दें एसथेटिक लुक, इस तरह करें इंटीरियर

महाकुंभ 2025: संस्कार है दिखाना, तो पहनें Sadhvi Harsha सी 8 साड़ी+सूट