Hindi

गोरे तन में 100% लगेंगे जबरदस्त! चुनें Mahira Khan से 7 साड़ी-लहंगा

Hindi

येलो एंब्रॉयडरी लहंगा

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का येलो एंब्रॉयडरी बसंत पंचमी से लेकर शादी तक में वियर कर आप सोन परी लगेंगी। लहंगे में सिल्वर जरी वर्क इसे खास बना रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

बोटनेट फुल स्लीव ब्लाउज के साथ आप माहिरा खान सी पिंक ऑर्गेंजा साड़ी पहन खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। साथ में एंब्रॉयडरी पोटली बैग कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी येलो साड़ी

आजकल गोल्डन या ट्रेडीशनल रंगों के बजाय हल्के रंगों का क्रेज बढ़ गया है। साफ रंग की लड़कियां माहिरा खान की तरह बसंत पंचमी को पीले रंग की हल्की एंब्रॉयडरी साड़ी पसंद कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड पिंक जॉर्जेट साड़ी

पिंक कलर की साड़ी में फूलों के प्रिंट इसे फैशनेबल लुक दे रहे हैं। साथ में आप स्लीवलेस ब्लाउज पहन महफिल की शान बन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रे साटन साड़ी

गोरी रंग की लड़कियों पर ग्रे रंग की साड़ी खूब जमती है। आप ऐसी साड़ियों संग सीक्वेन वर्क ब्लैक ब्लाउज पहन खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बिग फ्लोरल प्रिंट साड़ी

आप सिर्फ छोटे नहीं बल्कि बड़े फ्लोरल प्रिंट साड़ियों को भी वार्डरोब में रख सकती हैं। ऐसी साड़ियां खास मौकों के साथ ही डे आउट के लिए वियर करें। 

Image credits: instagram

हल्की साड़ी में लगेंगी खूबसूरत परी, पहनें Shraddha Arya सी 8 साड़ी

विराट-अनुष्का की तरह अपने घर को दें एसथेटिक लुक, इस तरह करें इंटीरियर

महाकुंभ 2025: संस्कार है दिखाना, तो पहनें Sadhvi Harsha सी 8 साड़ी+सूट

1K की ब्लैक सीक्विन गाउन में लगेंगी क्वीन, Monalisa ने लूट ली महफिल