सास करेगी मायके की तारीफ ! बिटिया को Gold Bracelet संग करें विदा
Hindi

सास करेगी मायके की तारीफ ! बिटिया को Gold Bracelet संग करें विदा

महिलाओं के लिए गोल्ड ब्रेसलेट
Hindi

महिलाओं के लिए गोल्ड ब्रेसलेट

बिटिया जल्द घर से विदा होने वाली है तो इस बार ट्रेडिशनल ज्वेलरी से हटकर कुछ अलग ट्राई करें। आप कंगन की जगह बेटी को आप 3-5 ग्राम में बनने वाले सोने के ब्रेसलेट चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसेलट
Hindi

एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसेलट

लीफ पैर्टन पर ये एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट बहुत खूबसूरत लुक देंगे। बेटी जॉब करती है तो ये बेस्ट है। आप इसे धागे और चेन दोनों में बनवा सकती हैं।  

Image credits: social media
सोने का ब्रेसलेट लड़कियों के लिए
Hindi

सोने का ब्रेसलेट लड़कियों के लिए

वेवी पैर्टन पर ये गोल्ड ब्रेसलेट पहनकर बेटी रानी से कम नहीं लगेगी। हालांकि इसे बनवाने में थोड़े पैसे ज्यादा खर्च पड़ेंगे। ये एडजस्टेबल पैर्टन के साथ नहीं आते हैं। 

Image credits: insta-shyamsundarcojewellers
Hindi

नग वर्क गोल्ड ब्रेसलेट

फ्लावर स्टड डिजाइन पर ये स्टोन वर्क गोल्ड ब्रेसलेट भड़ीकीले लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे सूट-साड़अलावा किसी भी कैजुअल ड्रेस संग टीमअप कर सकती हैं। जूलरी शॉप पर बड़ी रेंज मिल जायेगी।

Image credits: insta-shyamsundarcojewellers
Hindi

हार्ट शेप गोल्ड ब्रेसलेट

ज्यादा बजट नहीं है तो 2-3 ग्राम में ऐसे हार्ट शेप गोल्ड ब्रेसलेट बनवा सकती हैं। जहां फ्रंट में दिल बनाते हुए छोटे-छोटे नग लगे हैं। आप मॉर्डन लुक चाहती है तो इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: insta-shyamsundarcojewellers
Hindi

कड़ा स्टाइल गोल्ड ब्रेसलेट

कड़ा स्टाइल गोल्ड ब्रेसलेट महिलाओं को खूब पसंद आते हैं। आप इसे चिक फ्लावर वर्क के साथ खरीदें। हालांकि ये थोड़े महंगे हो सकते हैं। पर इसे पहनने बाद चूड़ी-कंगन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोज गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

ज्यादा बजट नहीं है तो नग वर्क पर ऐसी रोज गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन खरीदें। ये एस्थेटिक+ ग्रेसफुल लुक के लिए परफेक्ट है। वर्किंग वुमन आजकल इसे बहुत पसंद कर रही है। 

Image credits: Pinterest

8 Keyhole बैक ब्लाउज डिजाइंस,साड़ी+लहंगा लुक को बनाएंगे स्टाइलिश

Pongal पर लगेंगी साउथ इंडियन ब्यूटी, पहनें Keerthy Suresh सी 8 साड़ी

गोरा तन मोह लेगा मन! बसंत पंचमी में चुनें Mahira Khan से 7 साड़ी-लहंगा

हल्की साड़ी में लगेंगी खूबसूरत परी, पहनें Shraddha Arya सी 8 साड़ी