बिटिया जल्द घर से विदा होने वाली है तो इस बार ट्रेडिशनल ज्वेलरी से हटकर कुछ अलग ट्राई करें। आप कंगन की जगह बेटी को आप 3-5 ग्राम में बनने वाले सोने के ब्रेसलेट चुन सकती हैं।
लीफ पैर्टन पर ये एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट बहुत खूबसूरत लुक देंगे। बेटी जॉब करती है तो ये बेस्ट है। आप इसे धागे और चेन दोनों में बनवा सकती हैं।
वेवी पैर्टन पर ये गोल्ड ब्रेसलेट पहनकर बेटी रानी से कम नहीं लगेगी। हालांकि इसे बनवाने में थोड़े पैसे ज्यादा खर्च पड़ेंगे। ये एडजस्टेबल पैर्टन के साथ नहीं आते हैं।
फ्लावर स्टड डिजाइन पर ये स्टोन वर्क गोल्ड ब्रेसलेट भड़ीकीले लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे सूट-साड़अलावा किसी भी कैजुअल ड्रेस संग टीमअप कर सकती हैं। जूलरी शॉप पर बड़ी रेंज मिल जायेगी।
ज्यादा बजट नहीं है तो 2-3 ग्राम में ऐसे हार्ट शेप गोल्ड ब्रेसलेट बनवा सकती हैं। जहां फ्रंट में दिल बनाते हुए छोटे-छोटे नग लगे हैं। आप मॉर्डन लुक चाहती है तो इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
कड़ा स्टाइल गोल्ड ब्रेसलेट महिलाओं को खूब पसंद आते हैं। आप इसे चिक फ्लावर वर्क के साथ खरीदें। हालांकि ये थोड़े महंगे हो सकते हैं। पर इसे पहनने बाद चूड़ी-कंगन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ज्यादा बजट नहीं है तो नग वर्क पर ऐसी रोज गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन खरीदें। ये एस्थेटिक+ ग्रेसफुल लुक के लिए परफेक्ट है। वर्किंग वुमन आजकल इसे बहुत पसंद कर रही है।