Hindi

जीवन भर बिटिया के ससुराल में आएगी काम, विदा में दें 4 G की 7 गोल्ड नथ

Hindi

4 ग्राम की गोल्ड नथ डिजाइन

बेदी को विदा करते समय मायके से सोने की नथ देने का रिवाज होता है। नथ कई मौकों पर पहनी जाती है। आप बेटी को 4 ग्राम की लटकन वाली नथ दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

महाराष्ट्रियन डिजाइन नथ

महाराष्ट्रिय परिवार में शादी कर रही हैं तो बेटी को गोल्ड में महाराष्ट्रियन डिजाइन की नथ दें। आप पसंद के हिसाब से छोटा या बड़ा साइज दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मीनाकारी नथ डिजाइन

आजकल गोल्ड नथ में मीनाकारी वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। इससे फेस का लुक ज्यादा सुंदर दिखता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन गोल्ड नथ डिजाइन

कुंदन से सजी गोल्ड नथ दिखने में बहुत हैवी नहीं लगती है और सोबर लुक देती है। आप ऐसी लथ के साथ पर्ल लड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड बीड नथ डिजाइन

गोल्ड बीड से सजी नथ दिखने में भारी लगती हैं। आप बेटी के लिए ऐसी नथ डिजाइन जरूर बनवाएं। ससुराल में हर कोई तारीफ करेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ डिजाइन गोल्थ नथ

आपको गोल्ड में फ्लोरल से लेकर लीफ डिजाइन नथ 4 ग्राम में मिल जाएंगी। आप चाहे तो गोल्ड नथ अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज भी करा सकते हैं।

Image credits: pinterest

सास करेगी मायके की तारीफ ! बिटिया को Gold Bracelet संग करें विदा

8 Keyhole बैक ब्लाउज डिजाइंस,साड़ी+लहंगा लुक को बनाएंगे स्टाइलिश

Pongal पर लगेंगी साउथ इंडियन ब्यूटी, पहनें Keerthy Suresh सी 8 साड़ी

गोरा तन मोह लेगा मन! बसंत पंचमी में चुनें Mahira Khan से 7 साड़ी-लहंगा