स्कूल में सबसे अलग दिखेगा बच्चा, 8 हैलोवीन कॉस्ट्यूम में करें रेडी
Other Lifestyle Oct 25 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
हैलोवीन कब है
31 अक्टूबर को हर साल हैलोवीन मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज या फिर घरों में इवेंट का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी डरावने कॉस्ट्यूम और मेकअप में पहुंचते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक स्पाइडर
आप अपने बच्चे के लिए ब्लैक स्पाइडर ड्रेस खरीद सकते हैं या फिर घर पर खुद भी बना सकते हैं। हैलोवीन के लिए यह परफेक्ट आउटफिट है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक स्केलेटन ड्रेस
ब्लैक स्केलेटन ड्रेस में आप अपनी लाडली को सजा सकती हैं। अगर घर पर ब्लैक नेट ड्रेस है, तो उस पर पेंट से स्केलेटन बना सकती हैं। लेगिंग पर भी हड्डियों वाला डिजाइन बना सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मम्मी ड्रेस
किड्स को डरावाना बनाने के लिए आप मम्मी ड्रेस बना सकते हैं। चारों तर बच्चे के मेडिकल बैंडेज लगाकर कुछ इस तरह बांधे। चेहरे पर व्हाइट पेंट और ब्लैक पेंट से ऐसा डिजाइन बनाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
व्हाइट चोंगा
व्हाइट चोंगा हैलोवीन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप इस तरह का चोंगा आप घर पर या फिर खरीद भी सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कद्दू विद ब्लैक ड्रेस
हैलोवीन में भूतों के शक्ल वाला कद्दू सबसे ज्यादा महत्व रखता है। आप बिटिया को डरावनी चुड़ैल बनाने के लिए इस तरह का कॉस्ट्यूम और मेकअप यूज कर सकती हैं। उसके आसपास येलो कद्दू रखें।
Image credits: pinterest
Hindi
DIY हैलोवीन ड्रेस
आप घर पर कार्डबोर्ड की मदद से भी हैलोवीन ड्रेस तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन कई तरह के कॉस्ट्यूम मिलते हैं। जिसे खरीद कर अपने लाडले को तैयार कर सकती हैं।