Hindi

देवर की शादी में भाभी दिखाएगी ठाठ, पहनें श्लोका अंबानी से 7 ब्लाउज

Hindi

फर राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका मेहता व्हाइट कलर के लहंगे पर फर ब्लाउज पहना है। स्लीवलेस ब्लाउज आप देवर की संगीत सेरेमनी में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज

लहंगा या साड़ी पर अगर बोल्ड लुक पाना है, तो फिर श्लोका मेहता की तरह बैकलेस ब्लाउज सिलवाएं। पीछे सिंपल डोरी लगाने की जगह नग या फिर पर्ल से सजी डोरी जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

रोज पैटर्न ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज अगर इस तरह से बनाया जाए, तो शान तो बढ़ ही जाएगी। पूरे ब्लाउज में रोज पैटर्न रखा गया है और बीच-बीच में सीक्वेंस वर्क है।  रिसेप्शन के लिए यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा ब्लाउज विद ओपन स्लीव

ऑर्गेंजा फैब्रिक में बने इस ब्लाउज पर कलरफुल थ्रेड का सुंदर वर्क किया गया है। वी नेक ब्लाउज का स्लीवस ओपन रखा गया है। लहंगा, साड़ी या फिर स्कर्ट पर इस ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी पर ब्रालेट ब्लाउज में श्लोका किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नजर नहीं आ रही हैं। पिंक सीक्वेंस वर्क ब्लाउज आप भी कई कलर की साड़ियो पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हैवी वर्क ट्यूब ब्लाउज

श्लोका ने पिंक कलर के लहंगे पर हल्का डार्क पिंक सीक्वेंस ट्यूब जोड़ा है। रॉयल और फैशनेबल लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आजमा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज

पिंक कलर के ब्लाउज पर गोल्डन वर्क जानदार लग रहा है। रॉयल लुक के लिए आप पिंक साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज जोड़ें। 

Image credits: instagram

अनुपमा की काव्या सी लगेंगी हसीन, 30+ पहनें मदालसा शर्मा सी साड़ियां

सिलवाने की नो टेंशन, छठ में पहनें रेडीमेड ब्लाउज के 7 फैंसी डिजाइन

विंटर के लिए 6 वेजिटेबल प्लांट, छोटे गार्डन में उगाएं ये सब्जियां

Makeup Tips: सांवले चेहरे पर भी एड होगी डबल चमक, इस्तेमाल करें 6 मेकअप टिप्स