Hindi

सांवले चेहरे पर भी एड होगी डबल चमक, इस्तेमाल करें 7 मेकअप टिप्स

Hindi

सांवली सूरत पर मेकअप करने के टिप्स

काजोल की सांवली सूरत पर ग्लो देखकर हर लड़की का ये लुक रीक्रिएट करने का होगा। आप भी सिंपल मेकअप टिप्स से ऐसा मेकअप पा सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

वार्म-टोन्ड फाउंडेशन

सांवले लोग हल्का वार्म-टोन्ड फाउंडेशन लगाएं, जो पीला नहीं दिखता है।फाउंडेशन से एक या दो शेड हल्के कंसीलर ब्लैक अंडरआई में ग्लो भर देगा।

Image credits: instagram
Hindi

कोरल पीच ब्लश का करें इस्तेमाल

सांवली सूरत में कोई भी ब्लश लगाने से बचें। आपको वार्म कोरल या पीच ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए, जो कि चेहरे की चमक को बढ़ाता है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ब्रॉन्ज या मेटैलिक आईशैडो

ब्रॉन्ज या मेटैलिक ज्वेल टोन्ड आईशैडो के साथ आईलाइनर का इस्तेमाल करना न भूलें। आईलाइनर स्किप कर रही हैं तो काजल एड करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

मेलेनिन स्किन पर लिपिस्टिक

ज्यादा मिलेनिन के कारण ही स्किन का कलर डार्क होता है। आपको इस त्वचा पर ब्राउन या ब्लैक रेड मिक्स लिपिस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

हाईलाइटर का करें इस्तेमाल

मेकअप होने के बाद फेस के उभरे पॉइंट को हाईलाइट करना बिल्कुल न भूले। आप मार्केट से आसानी से हाईलाइटर खरीद सकती हैं, जो फेस ग्लो को दोगुना बढ़ाने में मदद करता है।

Image credits: Gemini

Chhath Puja: पैरों पर लगाएं बेल मेहंदी डिजाइंस, पैर लगेंगे रानी जैसे खूबसूरत

6 स्पूकी हेयरस्टाइल, हैलोवीन नाइट पार्टी में खूब जमेंगी

पतली और छोटी हाइट के लिए चुनें Shibani Akhtar से 7 एथनिक लुक, दिखेंगी रॉयल

मलाइका अरोड़ा की तरह है फिगर, तो ट्राई करें ये 7 साड़ी लुक