Hindi

छठ पर पैरों पर लगाएं बेल मेहंदी डिजाइंस, पैर लगेंगे रानी जैसे खूबसूरत

Hindi

रोज एंड लीफ बेल मेहंदी डिजाइन

पैरों पर रोज के साथ बेल की तरह लीफ पैटर्न बनाकर आप इस तरह से सुंदर मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं। कम वक्त में खूबसूरत मेहंदी लगा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पायल मेहंदी डिजाइन

पायल मेहंदी डिजाइन भी आपके पैरों को रॉयल लुक देती है। आप एंकल लेंथ के ऊपर इस तरह का डिजाइन बनाएं और फिर नीचे उंगलियों तक लकरी खींचते हुए मेहंदी लगाएं।लीफ, बूटी को जोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल मेहंदी डिजाइन

इस तरह के मेहंदी को लगाने में वक्त नहीं लगता है। इसे आप 10 मिनट के अंदर बना सकती है। लेकिन रचने के बाद पायल संग और बिछिया संग बहुत सुंदर लुक क्रिएट करती है।

Image credits: pinterest
Hindi

बेल फ्लावर मेहंदी डिजाइन

आलता लगाने हिस्से में आप इस तरह से मेहंदी डिजाइन लगा कर पैरों को हसीन बना सकती हैं। बेल बनाते हुए बीच-बीच में फ्लावर डिजाइन जोड़ें। उंगियों पर भी सेम पैटर्न में डिजाइन बनाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी डिजाइन में लीफ बनाते हुए बेल बनाया गया है। थोड़ा सा अलग टच देने के लिए पूरे पैरों की जगह साइड से बड़े साइज में फ्लावर बनाकर लताओं को ऊपर ले जाया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

रोज बेल मेहंदी डिजाइन

इस डिजाइन में फूलों के साथ बेल का पैटर्न शामिल किया गया है, जिसे बनाना बेहद आसान है। आप इसे घर पर खुद भी तैयार कर सकती हैं। पायल और बिछिया के साथ यह शानदार लुक क्रिएट करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासिक मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी डिजाइन में उंगलीयों पर और पैरों के ऊपर सुंदर फ्लोरल और बेल पैटर्न बनाया गया है। यह डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ स्टाइलिश और क्लासी लुक भी देता है।

Image credits: pinterest

6 स्पूकी हेयरस्टाइल, हैलोवीन नाइट पार्टी में खूब जमेंगी

पतली और छोटी हाइट के लिए चुनें Shibani Akhtar से 7 एथनिक लुक, दिखेंगी रॉयल

मलाइका अरोड़ा की तरह है फिगर, तो ट्राई करें ये 7 साड़ी लुक

Zebra Print Saree Ideas: ऑफिस में लगें स्टाइलिश और क्लासी