Hindi

Zebra Print Saree Ideas: ऑफिस में लगें स्टाइलिश और क्लासी

Hindi

होरिजेंटल स्ट्राइप्स जेब्रा प्रिंट साड़ी

बल्की या कर्वी फिगर पर इस तरह की होरिजेंटल ब्लैक एंड व्हाइट जेब्रा प्रिंट साड़ी बहुत ही स्टाइलिश लगेगी। आप जॉर्जेट या मोडाल सिल्क फैब्रिक में इस तरह की साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइटवेट जेब्रा प्रिंट साड़ी

ऑफिस गोइंग वूमेन पर मोडाल सिल्क फैब्रिक में जेब्रा प्रिंट साड़ी बहुत ही क्लासी लगेगी। जिसमें होरिजेंटल और वर्टिकल दोनों स्ट्राइप्स दिए हुए हैं। इसके साथ ब्लैक ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

चौड़े स्ट्राइप्स वाली साड़ी

ब्लैक और व्हाइट में आप चौड़े स्ट्राइप्स वाली जेब्रा प्रिंट साड़ी भी चुन सकती हैं। जिसमें आजू-बाजू हैवी बॉर्डर दिया है। उसके साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनकर मॉर्डन लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लॉक प्रिंट साड़ी

वर्टिकल स्ट्राइप्स की जगह अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो ब्लैक एंड व्हाइट ब्लॉक प्रिंट साड़ी भी ट्राई कर सकती है। जिसमें लाइट शिमर वर्क भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

जिग-जैग पैटर्न साड़ी

ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्स में इस तरह का जिग-जैग पैटर्न आपको एकदम ट्रेंडी लुक देगा। आप ऑफिस की छोटी-छोटी पार्टी में इस तरह की साड़ी वियर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी विद बेल्ट

ऑफिस की पार्टी में बॉसी लुक अपनाने के लिए आप इस तरह की ब्लैक एंड व्हाइट जिग-जैग वाली साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पहने और इसके ऊपर एक लेदर बेल्ट लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जेब्रा प्रिंट साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज

ऑफ व्हाइट में ब्लैक जेब्रा प्रिंट की हुई साड़ी आप कैरी कर सकती हैं, जिसमें रेड कलर का ब्लाउज और पल्लू पर भी रेड और ब्लैक कलर का प्रिंट दिया हुआ है। 

Image credits: Pinterest

पड़ोसन के मुंह से निकलेगा Wow! छठ में पहनें मनीषा रानी सी 7 साड़ियां

दीदी की शादी में बहन के होंगे जलवे! रीक्रिएट करें किंजल बहू से 7 साड़ी लुक

बिहारी छठ में लगाए राजस्थानी तड़का, पूजा में पहने ये 8 ट्रेडिशनल पोशाक

टॉल गर्ल को बना देगी 'परम सुंदरी', पहनें Khushi Kapoor सी 7 साड़ी