Hindi

बिहारी छठ में लगाए राजस्थानी तड़का, पूजा में पहने 8 ट्रेडिशनल पोशाक

Hindi

राजस्थानी पोशाक की खासियत

राजस्थानी पोशाक सुहागिन महिलाओं पर बहुत ही खूबसूरत लगती है। ये लाइटवेट लहंगे होते हैं। ऐसे में आप छठ पूजा में इसे पहन सकती हैं। इसमें बहुत सुंदर किरन लेस लगी होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो-पिंक कॉम्बिनेशन पोशाक

आप येलो और पिंक कलर की शेडेड पोशाक छठ पूजा में पहन सकती हैं। ये कलर पूजा के दौरान एकदम ट्रेडिशनल लुक आपको देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल ग्रीन पोशाक करें ट्राई

आप ग्रीन बेस में जरी वर्क की हुई सिंपल सिल्क मटेरियल की पोशाक भी पहन सकती हैं। इसके साथ शिफॉन की लॉन्ग चुन्नी दी गई है और सिल्वर कलर की किरन लेस लगी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी प्रिंट पोशाक

राजस्थानी बांधनी प्रिंट पोशाक भी आपको छठ पूजा में बेहद ही ट्रेडिशनल और क्लासी लुक देगी। आप ब्लू बेस में व्हाइट बांधनी प्रिंट वाली पोशाक पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया प्रिंट पोशाक

ग्रीन और व्हाइट कलर की लहरिया प्रिंट पोशाक छठ पूजा में आपको सबसे अलग दिखाएगी। इन पोशाकों के साथ आप राजस्थानी बोर लगाए और मारवाड़ी ज्वेलरी भी कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शेडेड पिंक पोशाक

अगर आपको गुलाबी रंग पहनना पसंद हैं, तो लाइट और डार्क पिंक शेड में आप इस तरह की शेडेड पोशाक खरीद सकती हैं, जिसमें सिल्वर कलर का जरी वर्क ऑल ओवर किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो पोशाक डिजाइन

पीला रंग पूजा पाठ के दौरान बहुत ही खूबसूरत लगता है। छठ पूजा में भी पीला रंग पहनने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में आप येलो कलर की कॉटन सिल्क पोशाक ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

टॉल गर्ल को बना देगी 'परम सुंदरी', पहनें Khushi Kapoor सी 7 साड़ी

पायल से लेकर पंखुड़ी तक बालों में सजाएं, छठ में बनाएं लेटेस्ट 7 हेयरस्टाइल

लाल-पीली साड़ी में दिखेंगी संस्कारी, छठ पूजा के लिए चुनें फैंसी डिजाइन

सिंपल साड़ी का गया जमाना! पहनें Nargis Fakhri की तरह मॉर्डन लुक वाली 7 साड़ी