छठ की पूजा के दौरान आप सिंपल दिखने वाली हेयरस्टाइल के बजाय आप फैंसी लुक चुन सकती हैं। बालों में गुलाब की बड़ी पंखुड़ियों को लगाएं।
छठ की पूजा के दौरान नाक से लेकर माथे तक में सिंदूर लगाया जाता है। ऐसे में आप सेंटर पार्ट हेयरस्टाइल अपनाएं और साथ में लटे भी निकालें।
अगर आपके पास बालों के लिए हेयर एसेसरीज नहीं है तो आप चांदी की मोटी पायल को जूड़े में सजा सकती हैं। चाहे तो आर्टिफिशियल नेकलेस को राउंड करके लगाएं।
जरूरी नहीं है कि बालों में बनाए गए बन के साथ आपको हैवी हेयर एसेसरीज की ही जरूरत पड़ेगी। आप पसंदीदा फूल को बन के वन साइड लगाकर भी सज सकती हैं।
सुहागन के लुक को पूरा करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप बालों में कोई स्टाइल करें। उन्हें स्ट्रेट और ओपन रखें।
बालों को मेसी हेयर लुक देना आसान होता है। आप बालों को हल्का कर्ल करने के बाद ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं।
लाल-पीली साड़ी में दिखेंगी संस्कारी, छठ पूजा के लिए चुनें फैंसी डिजाइन
सिंपल साड़ी का गया जमाना! पहनें Nargis Fakhri की तरह मॉर्डन लुक वाली 7 साड़ी
दीदी की शादी में छोटी बहन की दिखेगी रईसी, चुनें सारा अली खान के 7 लहंगे
देवरानी जेठानी करेंगी शालीन लुक की तारीफ, छठ में चुनें 7 ब्लाउज डिजाइन