Hindi

पायल से पंखुड़ी तक बालों में सजाएं, छठ में बनाएं लेटेस्ट 7 हेयरस्टाइल

Hindi

गुलाब की पंखुड़ी से सजाएं बाल

छठ की पूजा के दौरान आप सिंपल दिखने वाली हेयरस्टाइल के बजाय आप फैंसी लुक चुन सकती हैं। बालों में गुलाब की बड़ी पंखुड़ियों को लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

सेंटर पार्ट लुक भी दिखेगा खास

छठ की पूजा के दौरान नाक से लेकर माथे तक में सिंदूर लगाया जाता है। ऐसे में आप सेंटर पार्ट हेयरस्टाइल अपनाएं और साथ में लटे भी निकालें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

मोटी पायल से सजाएं बाल

अगर आपके पास बालों के लिए हेयर एसेसरीज नहीं है तो आप चांदी की मोटी पायल को जूड़े में सजा सकती हैं। चाहे तो आर्टिफिशियल नेकलेस को राउंड करके लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंगल फूल से सजाएं बाल

जरूरी नहीं है कि बालों में बनाए गए बन के साथ आपको हैवी हेयर एसेसरीज की ही जरूरत पड़ेगी। आप पसंदीदा फूल को बन के वन साइड लगाकर भी सज सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ओपन स्ट्रेट हेयर लुक

सुहागन के लुक को पूरा करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप बालों में कोई स्टाइल करें। उन्हें स्ट्रेट और ओपन रखें।

Image credits: Social Media
Hindi

मेसी हेयरबन करें ट्राय

बालों को मेसी हेयर लुक देना आसान होता है। आप बालों को हल्का कर्ल करने के बाद ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

लाल-पीली साड़ी में दिखेंगी संस्कारी, छठ पूजा के लिए चुनें फैंसी डिजाइन

सिंपल साड़ी का गया जमाना! पहनें Nargis Fakhri की तरह मॉर्डन लुक वाली 7 साड़ी

दीदी की शादी में छोटी बहन की दिखेगी रईसी, चुनें सारा अली खान के 7 लहंगे

देवरानी जेठानी करेंगी शालीन लुक की तारीफ, छठ में चुनें 7 ब्लाउज डिजाइन