Hindi

दीदी की शादी में छोटी बहन की दिखेगी ठाठ, चुनें सारा अली खान के 7 लहंगे

Hindi

गोल्डन लहंगा डिजाइंस

गोल्डन लहंगा डिजाइंस एवरग्रीन होता है। आप सारा अली खान की तरह सीक्वेंस और पाइपिंग वर्क वाला गोल्डन लहंगा इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोटापट्टी पिंक लहंगा

गोटापट्टी लहंगा इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप सिल्वर गोटापट्टी से सजे पिंक लहंगा लेकर एक हसीन लुक पा सकती हैं। सारा अली खान की तरह ब्लाउज और दुपट्टा स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर कलीदार लहंगा

अगर आपको दीदी की शादी में एक कलरफुल लुक चाहिए तो सारा अली खान की तरह लहंगा ट्राई कर सकती हैं। ग्रीन-पर्पल, ऑरेंज मिक्स कलीदार लहंगा में वो काफी अच्छी लग रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

येलो सीक्वेंस वर्क नेट लहंगा

दीदी की हल्दी या फिर रिसेप्शन में आप येलो लहंगा ट्राई कर सकती हैं। सारा अली खान के येलो नेट लहंगा पर खूबसूरत सीक्वेंस का हैवी वर्क है। डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन थ्रेड वर्क रेड लहंगा

रेड लहंगा में सारा अली खान गॉर्जियस लुक दे रही हैं। इस तरह का लहंगा आप संगीत सेरेमनी में ट्राई कर सकती हैं। रेड लहंगा पर गोल्डन थ्रेड और जरी का काम है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर लहंगा विद सीक्वेंस वर्क

सारा का यह लहंगा भी बहुत खूबसूरत है। मल्टीकलर लहंगा पर सीक्वेंस का वर्क है। आप बारात वाले दिन इस लहंगा को ट्राई कर सकती हैं। इस पैटर्न में आपको लहंगा के ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

देवरानी जेठानी करेंगी शालीन लुक की तारीफ, छठ में चुनें 7 ब्लाउज डिजाइन

रंग लगेगा गोरा-खिल उठेगा चेहरा, खरीदें 7 नारंगी सलवार सूट डिजाइंस

भाई दूज पर दिखें तितली सी खूबसूरत, चुनें बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी

नहीं रूठेगी प्यारी बहन, भाई दूज पर 10 Min में खरीदें ये 7 गिफ्ट