अगर आप इस फेस्टिव सीजन पर ऐसा सलवार सूट पहनना चाहती हैं जो आपके चेहरे को निखार दे और सबकी नजरें आप पर टिक जाएं, तो ये 7 नारंगी सलवार सूट डिजाइंस आपके लिए परफेक्ट चॉइस हैं।
नरम ऑरेंज रंग पर जरी एम्ब्रॉयडरी हर महिला पर निखरकर आती है। यह गोल्डन थ्रेड कलीदार ऑरेंज सूट डिजाइन बेहद सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देता है। इसे हैवी झुमकों संग पहनें।
हल्के जॉर्जेट फैब्रिक में बने इस कढ़ाईदार जॉर्जेट ऑरेंज सूट सेट में गोल्डन थ्रेड कढ़ाई है। ये हर स्किन टोन पर निखरकर आएगा। इसे आप गोल्ड झुमके और लाइट मेकअप के साथ पेयर करें।
रॉयल और पारंपरिक पहनना चाहती हैं तो बनारसी सिल्क में बना ऑरेंज सूट चुनें। इसमें जरी बॉर्डर और छोटे-छोटे मोटिफ्स हैं। इसे हैवी ज्वेलरी और ब्रोकेड दुपट्टे के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
विंटर सीजन या दिन के फंक्शंस के लिए ऐसे हैवी थ्रेड-स्टोन वर्क सूट बेस्ट हैं। इसे सिल्वर झुमकों और मिनिमल बिंदी के साथ पहनें। साथ में हैवी सूट के साथ लाइट दुपट्टा चुनें।
हर मौसम में ऐसे कंट्रास्ट बॉर्डर ऑरेंज प्लाजो सूट फ्रेशनेस लाते हैं। इसे आप जूट बैग और जूतियों के साथ पेयर कर सकती हैं। साथ ही मेकअप एकदम ग्लोइंग रखें।
कम्फर्ट और स्टाइल का कॉम्बिनेशन चाहिए तो ऐसा सोबर प्लेन गोटा-पट्टी ऑरेंज अनारकली सूट लें। इसमें छोटे-छोटे गोल्डन मोटिफ्स हैं, जो आपकी स्किन को ब्राइट दिखाते हैं।
अगर बात हो पार्टी या शादी की, तो नारंगी रंग का सीक्विन वर्क सूट सेट बेस्ट हैं। जिसमें सीक्विन या स्टोन का बॉर्डर वर्क किया गया है। ये आपको तुरंत ग्लैमरस लुक देगा।