Hindi

भाई दूज पर आएगी सेलेब्स टाइप फिलिंग, पहनें दीपिका पादुकोण से 7 सूट

Hindi

येलो शिमरी सूट

दीपिका पादुकोण ने येलो शिमरी सूट पहन रखी है। लॉन्ग ए लाइन सूट के साथ उन्होंने चूड़ीदार पजामी को जोड़ा है। भाई दूज पर आप दीपिका की तरह सूट स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा सूट

ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा सूट में दीपिका क्लासिक लुक दे रही हैं। फुल स्लीव्स सूट के साथ उन्होंने प्लाजो पैंट जोड़ा है। लंबी हाइट गर्ल इस तरह के सूट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क शरारा सूट

भाई दूज पर अगर आपको क्लासिक लुक पाना है, तो दीपिका पादुकोण की तरह थ्रेड वर्क शरारा सूट ट्राई करें। इस सूट के साथ आप  हैवी इयररिंग्स जोड़ें।

Image credits: instagram
Hindi

बूटी वर्क पिंक सूट

बूटी वर्क पिंक सूट का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। दुआ की मम्मी ने इस सूट के साथ क्रीम कलर का सलवार जोड़ा है। कीमत की बात करें तो इस पैटर्न का सूट आपको 2K के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट सूट

विंटर सीजन आ गया है, ऐसे में आप वेलवेट सूट ट्राई कर सकती हैं। शरारा वेलवेट सूट इन दिनों काफी चलन में हैं। ग्लॉसी और रिच होने की वजह से वेडिंग सीजन के लिए इस तरह का सूट परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक अनारकली सूट

प्लेन पिंक अनारकली सूट में दीपिका काफी ग्लो कर रही हैं। सिंपल और सोबर लुक के लिए भाई दूज पर आप इस तरह का सूट स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन सूट विद बनारसी दुपट्टा

पर्व त्योहार के लिए दीपिका पादुकोण का सूट परफेक्ट है। गोल्डन सूट के साथ उन्होंने चूड़ीदार पजामी पहना है। इसके साथ ही उनके लुक को इंहेंस करने का काम बनारसी दुपट्टा कर रहा है। 

Image credits: instagram

कर्व-हगिंग दिखेगा फिगर, ट्राई करें सुहाना खान के 6 रेडीमेड ब्लाउज

सूरज की तरह चमकेंगे हाथ! छठ में सजाएं 6 लेटेस्ट सर्कल डिजाइन मेहंदी

2026 के लिए श्रीलीला के परफेक्ट 6 हेयरस्टाइल, जो लगेंगे चिक+एलिगेंट

6 रिच वेलवेट सूट डिजाइंस, पहनकर विंटर वेडिंग में लगेंगी शाही रानी