अगर आप इस विंटर सीज़न में किसी वेडिंग, रिसेप्शन या फैमिली फंक्शन में शाही लुक पाना चाहती हैं, तो ये 6 वेलवेट सूट सेट डिज़ाइंस आपके लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मरून वेलवेट गोटा पट्टी सूट
मरून रंग सर्दियों की शादियों का क्लासिक फेवरेट है। गोटा पट्टी और कट-दाना वर्क इस सलवार सूट को ट्रेडिशनल और फेस्टिव दोनों लुक देता है। इसे गोल्ड हील्स के साथ ट्राई करें।
Image credits: pinterest
Hindi
रॉयल ब्लू जरदोजी वेलवेट सूट
ब्लू वेलवेट पर गोल्डन जरदोजी एम्ब्रॉयडरी का कॉम्बिनेशन हमेशा रॉयल लुक देता है। इसके साथ बनारसी दुपट्टा या गोल्ड टोन ज्वेलरी लुक को और बढ़ा देगी।
Image credits: Our own
Hindi
एमराल्ड ग्रीन एंब्रॉयडर्ड वेलवेट सूट
ग्रीन वेलवेट में गोल्ड थ्रेड वर्क का कॉन्ट्रास्ट हर स्किन टोन पर खूबसूरत लगता है। इस तरह का फैंसी धोती वेलवेट सूट ग्रेसफुल लगेगा। दुपट्टे में कश्मीरी बॉर्डर हमेशा रिच लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कंट्रास्ट सलवार हैवी एंब्रायडरी सूट
अगर आप ग्रेस और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो ऐसा कंट्रास्ट सलवार वाला हैवी एंब्रायडरी वेलवेट सूट सेट ले सकती हैं। विंटर वेडिंग सीजन में इसे आपको रॉयल डिवा लुक मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पटियाला स्टाइल वेलवेट सूट
डार्क कलर में आप इस तरह का पटियाला स्टाइल वेलवेट सूटबनवा सकती हैं। इसमें एम्ब्रॉयडरी वर्क भी मिल जाएगा। ऐसे वेलवेट सूट रात की शादी में गॉर्जियस दिखेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
नेवी ब्लू ए-लाइन सूट सेट
थोड़ा मॉडर्न टच चाहिए? तो नेवी ब्लू वेलवेट सूट सेट चुनें। फ्रंट पर मिरर वर्क और दुपट्टे में सीक्विन बॉर्डर वाला ए-लाइन सूट सेट, आपको फेस्टिव और ट्रेंडी बनाते हैं।