Hindi

पहली बार बिटिया मना रही है भाई दूज तो खरीद लाएं 7 तरह के सुंदर सूट

Hindi

कॉटन गोटापट्टी सूट

पिंक कलर के कॉटन सूट के साथ जॉर्जेट गोटापट्टी दुपट्टा आपकी बिटिया रानी पर खूब जमेमा। आप ऐसे सूट में मैचिंग हेयरबैंड लगाना न भूलें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

फ्लोरल डिजाइन सूट

फ्लोरल डिजाइन अंगरखा सूट में प्लाजो सेट इसे खूबसूरत बना रहा है। आप भाई दूज में बिटिया को ऐसे सूट सेट के साथ मिनिमल ज्वेलरी पहना सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

अंगरखा गोटापट्टी रेड सूट

दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ ने अंगरखा स्टाइल गोटापट्टी सूट वियर किया है। ऐसे सूट में प्लेन पैंट बेहद खूबसूरत लगती है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

कंट्रास्ट सूट डिजाइन

कंट्रास्ट कलर सूट में येलो और ब्लू का कॉम्बिनेशन देखने लायक है। ऐसे सूट आसानी से 1000 रु के अंदर मिल जाते हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

फ्रॉक स्टाइल सूट डिजाइन

सफेद रंग के फ्रॉक स्टाइल सूट डिजाइन में भी फैंसी लुक देते हैं। साथ में प्लाजो पहनाकर बिटिया को भाईदूज में सजा दें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

डबल स्ट्रेप पैंपलम सूट

रेड कलर के डबल स्ट्रेप पैंपलम सूट में सितारा वर्क किया गया है। बिटिया को साधारण सूट पहनाने के बजाय सीक्वेन वर्क वाले सूट पहनाएं।

Image credits: PINTEREST

श्री कृष्ण सा नटखट होगा बच्चा, गोवर्धन पूजा पर जन्मे लाल का दें ये नाम

भाई बहन का रिश्ता बनेगा और मजबूत, भाई दूज पर भेजें 10 प्यारे मैसेज और कोट्स

आंचल पर होंगे सितारे, भाईदूज पर पहनें जाल वर्क साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

गोवर्धन पूजा में दिखें गोपियों सी सुंदर! पहनें Kiran Lace बॉर्डर की 7 साड़ी