गोवर्धन पूजा के दिन आप लाल रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहन सज सकती हैं। साड़ी के साथ फ्लोरल डिजाइन का ब्लाउज पहन सज जाएं।
मौनी राय ने जरी वर्क के किरन लेस साड़ी वियर कर खुद को आर्कषक लुक दिया है। आप ऐसा ही लुक गोवर्धन पूजा में रीक्रिएट कर गोपियों जैसी सुंदर दिख सकती हैं।
आप डिजाइनर के बजाय हल्की फैब्रिक की किरन लेस साड़ी पहनें और साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज वियर करें। पीला रंग पूजा में शुभ माना जाता है।
लाल रंग के ब्लाउज के साथ आइवरी किरन लेस साड़ी खूब जमेगी। साथ में आप चोकर पहनकर सज जाएं।
अगर साड़ी प्लेन हो लेकिन गोटापट्टी बॉर्डर के साथ किरन लेस लगी हो तो ये दिखने में बेहद खास लगती है।
आप गोल्डन साड़ी में भी किरन लेस वर्क चुन सकती हैं। हल्की साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज पहनें और सज जाएं।
7 अदाकारों के दिवाली एथनिक लुक, 5वें नंबर की हीरोइन उड़ा देगी होश
ठंड में होगा गर्मी का एहसास, खरीदें स्टाइलिश वेलवेट साड़ी
भाई दूज की फोटो आएगी पिक्चर परफेक्ट, पहनें अंकिता लोखंडे सी 7 साड़ियां
भाई दूज पर चमकें अवनीत कौर स्टाइल में, देखें 7 फैंसी सूट डिजाइन