Hindi

गोवर्धन पूजा में दिखें गोपियों सी सुंदर! पहनें Kiran Lace बॉर्डर साड़ी

Hindi

रेड ऑर्गेंजा किरन लेस बॉर्डर साड़ी

गोवर्धन पूजा के दिन आप लाल रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहन सज सकती हैं। साड़ी के साथ फ्लोरल डिजाइन का ब्लाउज पहन सज जाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल किरन लेस बॉर्डर साड़ी

मौनी राय ने जरी वर्क के किरन लेस साड़ी वियर कर खुद को आर्कषक लुक दिया है। आप ऐसा ही लुक गोवर्धन पूजा में रीक्रिएट कर गोपियों जैसी सुंदर दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन किरन लेस साड़ी

आप डिजाइनर के बजाय हल्की फैब्रिक की किरन लेस साड़ी पहनें और साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज वियर करें। पीला रंग पूजा में शुभ माना जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी किरन लेस साड़ी

लाल रंग के ब्लाउज के साथ आइवरी किरन लेस साड़ी खूब जमेगी। साथ में आप चोकर पहनकर सज जाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटापट्टी बॉर्डर के साथ किरन लेस

अगर साड़ी प्लेन हो लेकिन गोटापट्टी बॉर्डर के साथ किरन लेस  लगी हो तो ये दिखने में बेहद खास लगती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन साड़ी डिजाइन

आप  गोल्डन साड़ी में भी किरन लेस वर्क चुन सकती हैं। हल्की साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज पहनें और सज जाएं।

Image credits: pinterest

7 अदाकारों के दिवाली एथनिक लुक, 5वें नंबर की हीरोइन उड़ा देगी होश

ठंड में होगा गर्मी का एहसास, खरीदें स्टाइलिश वेलवेट साड़ी

भाई दूज की फोटो आएगी पिक्चर परफेक्ट, पहनें अंकिता लोखंडे सी 7 साड़ियां

भाई दूज पर चमकें अवनीत कौर स्टाइल में, देखें 7 फैंसी सूट डिजाइन