Hindi

भाई दूज की फोटो आएगी पिक्चर परफेक्ट, पहनें अंकिता लोखंडे सी 7 साड़ियां

Hindi

नेट की साड़ी

नेट की बारी साड़ी मं हैवी स्टोन और एंब्रॉयडरी की काम भी औरत की सुंदरता में चार चांद लगाने वाली पीस है। इस तरह की फैंसी और ट्रेंडी साड़ी भाई दूज के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल शेड साटन साड़ी

साटन साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है, और अगर आपको भी दिखना है ग्लैमरस तो इस तरह भाई दूज पर डबल शेड वाली साटन साड़ी वियर कर क्लासी लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी जितना पुराना, ट्रेडिशनल और ट्रेंडी कोई और साड़ी नहीं। ऐसे में आप भी भाई दूज में अंकिता की तरह बनारसी सिल्क साड़ी पहन सुंदर दिख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

धागा वर्क साड़ी

हल्की साड़ी आजकल काफी पसंद की जा रही है। ऐसे में अंकिता लोखंडे की ये ग्लैमरस ऑर्गेंज साड़ी में बारीक धागा बूटी का काम है, जो इसे लाइटवेट और क्लासी लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल एंब्रॉडरी साड़ी

फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाली ये साड़ी सिंपल, सोबर और लाइट वेट है। त्यौहारों में हैवी साड़ी नहीं संभाला जाएगा, तो इससे परफेक्ट साड़ी कुछ और नहीं।

Image credits: Instagram
Hindi

जूलरी मोटीफ्स एंड एंब्रॉयडरी साड़ी

जलूरी मोटीफ्स वाली साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है, भाई दूज के शूट और पूजा के लिए चाहिए शानदार लुक तो पहनें नेट फैब्रिक में जूलरी मोटिफ्स वाली साड़ी।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन साड़ी

दिवाली पर सिंपल, सोबर और ग्लैमरस लुक चाहिए, तो आप इस तरह अंकिता लोखंडे की स्टाइल में लूज पल्लू लेकर साटन साड़ी ले सकती हैं। 

Image credits: Instagram

भाई दूज पर चमकें अवनीत कौर स्टाइल में, देखें 7 फैंसी सूट डिजाइन

पैरों की मेहंदी बचाएगी पायल-बिछिया का खर्चा, देखें 7 लेटेस्ट डिजाइन

ननद को पीछे छोड़ कपूर खानदान की बहू ने ढाया कहर, Alia का दिवाली लुक हुआ वायरल

भाई दूज में बैक हैंड में लगाएं 7 मिनिमल मेहंदी, 5 मिनट में सज जाएंगे हाथ