Hindi

ननद को पीछे छोड़ कपूर खानदान की बहू ने ढाया कहर, Alia का लुक वायरल

Hindi

आलिया भट्ट का दिवाली जश्न

कपूर खान  की बहू आलिया भट्ट दिवाली में दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार हुईं। सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल हो रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में आलिया

आलिया भट्ट ने एंब्रॉयडरी गोल्डन साड़ी में अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ शॉर्ट जैकेट पहन रखा था। 

Image credits: instagram
Hindi

गले में चोकर और ग्लॉसी मेकअप

आलिया ने गले में पोल्की और डायमंड का चोकर पहन रखा था। इसके साथ ही उन्होंने ग्लॉसी मेकअप लगाया था।

Image credits: instagram
Hindi

माथे पर पर्ल टीका

आलिया ने लुक को कंप्लीट करने के लिए माथे पर टीका पहना था। जो उनके लुक को इंहेंस कर रहा था। 

Image credits: instagram
Hindi

दीयों की रोशनी में जगमगाती आलिया

दीयो की रोशनी में चमकती नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट के इस लुक को आप भाईदूज या वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कपूर फैमिल संग दिवाली

आलिया भट्ट की ननद करीना कपूर स्काई ब्लू लहंगा में दिखीं। वहीं सासू मां नीतू कपूर ब्लू कलर के शरारा में नजर आईं। लेकिन महफिल आलिया ही लूट रही थीं।

Image credits: instagram

भाई दूज में बैक हैंड में लगाएं 7 मिनिमल मेहंदी, 5 मिनट में सज जाएंगे हाथ

दिवाली पर दिखेंगी कुड़ी पटाखा, पहनें सारा अली खान से 7 एथनिक वियर

जेनजी गर्ल का स्वेग होगा टॉप नॉच, दिवाली पर पहनें राशा थडानी से 6 सूट

अमावस की रात चमकेंगे हाथ, दिवाली पर लगाएं हाफ मून मेहंदी डिजाइन