फ्लोरल डिजाइन डॉट मेहंदी में आप हाफ सर्कल फ्लावर बनाने के बाद उसे डॉट से सजा सकते हैं। ऐसी बैक हैंड मेहंदी लगाना काफी सरल होता है।
भाई दूजल में मेहंदी सजाने के लिए आप मिनिमल मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 5 मिनट में लीफ डिजाइन मेहंदी में हाथों में बेल बनाएं और खूबसूरती से सजाएं।
हाफ सर्कल बैक हैंड मेहंदी में आप हाथ में ब्रेसलेट सजा सकती हैं। साथ में लाइनिंग में हाफ सर्कल बनाकर उसे लाइन से सजाएं।
बैक हैंड में आप सिंपल सर्कल डिजाइन मेहंदी लगाकर भाई दूज में सज जाएं। ऐसी मेहंदी में सर्कल को लाइननिंग और डॉट से सजाएं।
मिनिमल मेहंदी में आप सिंपल डिजाइन बना सकती हैं। केवल फिंगर में डिजाइन बनाएं और हाथों में सुंदर मेहंदी सजाएं।
हाथों में भरी मेहंदी लगाना पसंद है, तो आप आसानी से लीफ और फ्लावर डिजाइन की मेहंदी सजा खुद को खूबसूरत दिखाएं।
दिवाली पर दिखेंगी कुड़ी पटाखा, पहनें सारा अली खान से 7 एथनिक वियर
जेनजी गर्ल का स्वेग होगा टॉप नॉच, दिवाली पर पहनें राशा थडानी से 6 सूट
अमावस की रात चमकेंगे हाथ, दिवाली पर लगाएं हाफ मून मेहंदी डिजाइन
Instant Diwali Decor: मिनटों में सजेगा हॉल, दिवाली पर ऐसे करें डेकोर