Hindi

अमावस की रात चमकेंगे हाथ, दिवाली पर लगाएं हाफ मून मेहंदी डिजाइन

Hindi

दिवाली मेहंदी डिजाइन

दिवाली पर मेहंदी लगाने की सोच रही हैं तो अरेबिक-फूल पत्ती से हटकर हाफ मून मेहंदी डिजाइन से हाथों को सुंदर बनाएं। यहां देखें आसान मेहंदी की एक से बढ़कर खूबसूरत डिजाइन।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल मेहंदी डिजाइन

दिवाली पर भरवा मेहंदी लुक खराब कर देती है। इसकी बजाय लीफ बेल के साथ बैक पर हाफ मून बनाएं और फिंगर मेहंदी भी मिनिमल रखें। ये सोबर होकर भी हर आउटफिट के साथ एलीगेंट लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी की डिजाइन

मेहंदी लगाना जानती है तो दीये-लाइट्स से इंस्पायर्ड ऐसी हाफ मून  मेहंदी लगा सकती हैं। ये बहुत खूबसूरत लगती है। यहां अर्ध चंद्रमा हाइलाइट करते हुए उंगलियों पर क्रॉस और डॉट बने हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मून मेहंदी डिजाइन

हाफ मून और चेन वाली मेहंदी एस्थेटिक लुक के लिए परफेक्ट है। यहां शेडिंग स्टइल पर मून मनाते हुए झालर और झूमर जैसी लटकन लगी है। ये दिवाली लुक के साथ खूब खिलेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट हैंड सिंपल मेहंदी डिजाइन

अरेबिक आर्ट और हाफ मून पर ऐसी सोबर मेहंदी डिजाइन कोई भी बना सकता है। यहां चांद-फ्लावर और लटकन झूमर का कॉम्बिनेशन है, जो दिवाली और फेस्टिव लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल मून मेहंदी

शेडिंग पैटर्न पर ऐसी फ्लोरल मून मेहंदी लगाने में जितनी सिंपल है, उतनी ही खूबसूरत हाथों को दिखाती है। मून और फूल के साथ यहां कलाई पर कफ बैंगल डिजाइन बनाई गई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल मेहंदी डिजाइन

अदिति राव हैदरी की तरह बिल्कुल मिनिमल लुक के लिए आप बिना किसी एक्स्ट्रा एफर्ट के इस तरह सिंपल मून मेहंदी लगाकर भी सेलेब जैसा लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

Instant Diwali Decor: मिनटों में सजेगा हॉल, दिवाली पर ऐसे करें डेकोर

लक्ष्मी पूजा में लगें संस्कारी, चुनकर पहनें श्वेता तिवारी सी 6 साड़ी

राजपूती पोशाक से पाएं करीना का नवाबी लुक, 2K में करें रिक्रिएट

Ganesh Inspired Baby Boy Names: दीपावली पर जन्मे बच्चे के लिए रखें श्री गणेश जैसा शुभ नाम