अमावस की रात चमकेंगे हाथ, दिवाली पर लगाएं हाफ मून मेहंदी डिजाइन
Other Lifestyle Oct 20 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
दिवाली मेहंदी डिजाइन
दिवाली पर मेहंदी लगाने की सोच रही हैं तो अरेबिक-फूल पत्ती से हटकर हाफ मून मेहंदी डिजाइन से हाथों को सुंदर बनाएं। यहां देखें आसान मेहंदी की एक से बढ़कर खूबसूरत डिजाइन।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेल मेहंदी डिजाइन
दिवाली पर भरवा मेहंदी लुक खराब कर देती है। इसकी बजाय लीफ बेल के साथ बैक पर हाफ मून बनाएं और फिंगर मेहंदी भी मिनिमल रखें। ये सोबर होकर भी हर आउटफिट के साथ एलीगेंट लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक हैंड मेहंदी की डिजाइन
मेहंदी लगाना जानती है तो दीये-लाइट्स से इंस्पायर्ड ऐसी हाफ मून मेहंदी लगा सकती हैं। ये बहुत खूबसूरत लगती है। यहां अर्ध चंद्रमा हाइलाइट करते हुए उंगलियों पर क्रॉस और डॉट बने हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मून मेहंदी डिजाइन
हाफ मून और चेन वाली मेहंदी एस्थेटिक लुक के लिए परफेक्ट है। यहां शेडिंग स्टइल पर मून मनाते हुए झालर और झूमर जैसी लटकन लगी है। ये दिवाली लुक के साथ खूब खिलेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्रंट हैंड सिंपल मेहंदी डिजाइन
अरेबिक आर्ट और हाफ मून पर ऐसी सोबर मेहंदी डिजाइन कोई भी बना सकता है। यहां चांद-फ्लावर और लटकन झूमर का कॉम्बिनेशन है, जो दिवाली और फेस्टिव लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल मून मेहंदी
शेडिंग पैटर्न पर ऐसी फ्लोरल मून मेहंदी लगाने में जितनी सिंपल है, उतनी ही खूबसूरत हाथों को दिखाती है। मून और फूल के साथ यहां कलाई पर कफ बैंगल डिजाइन बनाई गई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनिमल मेहंदी डिजाइन
अदिति राव हैदरी की तरह बिल्कुल मिनिमल लुक के लिए आप बिना किसी एक्स्ट्रा एफर्ट के इस तरह सिंपल मून मेहंदी लगाकर भी सेलेब जैसा लुक पा सकती हैं।