लक्ष्मी पूजा में लगें संस्कारी, चुनकर पहनें श्वेता तिवारी सी 6 साड़ी
Other Lifestyle Oct 20 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
श्वेता तिवारी की शानदार साड़ी डिजाइंस
श्वेता तिवारी का हर साड़ी लुक सबसे अलग और खूबसूरत होता है। आप भी दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा में ऐसी साड़ियां ट्राई कर सकती हैं। यहां देखें श्वेता तिवारी की शानदार साड़ियां।
Image credits: instagram
Hindi
मैटलिक शेड शाइनी साड़ी
ऐसी मैटलिक शेड शाइनी साड़ी से लुक काफी अच्छा नजर आएगा। साड़ी को आप भी मार्केट से लेकर श्वेता तिवारी की तरह स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा स्टाइल फ्रिल साड़ी
श्वेता तिवारी ने इस तस्वीर में ग्रीन कलर फ्रिल साड़ी को स्टाइल किया है। इस साड़ी लुक में श्वेता तिवारी काफी सुंदर नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
पेस्टल सीक्विन साड़ी डिजाइन
दिवाली पूजा में श्वेता तिवारी की तरह ऐसी सीक्वेंस वर्क वाली रेडी टू वियर साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में आप भी काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर जरी एंब्रायडरी सिल्क साड़ी
श्वेता तिवारी की ये सिल्वर जरी एंब्रायडरी सिल्क साड़ी भी कमाल लग रही है। दिवाली सीजन के लिए ये बेस्ट लग रही है। ऐसी सिंपल साड़ी को बांधने में आपको सिर्फ 10 मिनट लगेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
पाउडर ब्लू नेट साड़ी
अगर आप किसी फैमिली दिवाली पूजा में जा रही हैं, तो पाउडर ब्लू नेट साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं। इससे लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। इसके साथ हैवी ब्लाउज को वियर किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क शीयर साड़ी डिजाइन
दिवाली पूजा में आप ऐसा मिरर वर्क शीयर साड़ी डिजाइन आजमा सकती हैं। इसके साथ आप किसी भी कंट्रास्ट या मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन को क्रिएट करा सकती हैं। इससे लुक अच्छा लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
लेस वर्क प्लेन साड़ी
श्वेता तिवारी के इस साड़ी डिजाइंस को भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की लेस वर्क प्लेन साड़ी में अंदर और बॉर्डर पर वर्क मिलता है। इसके साथ हैवी ब्लाउज चुनें।