Hindi

लक्ष्मी पूजा में लगें संस्कारी, चुनकर पहनें श्वेता तिवारी सी 6 साड़ी

Hindi

श्वेता तिवारी की शानदार साड़ी डिजाइंस

श्वेता तिवारी का हर साड़ी लुक सबसे अलग और खूबसूरत होता है। आप भी दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा में ऐसी साड़ियां ट्राई कर सकती हैं। यहां देखें श्वेता तिवारी की शानदार साड़ियां।

Image credits: instagram
Hindi

मैटलिक शेड शाइनी साड़ी

ऐसी मैटलिक शेड शाइनी साड़ी से लुक काफी अच्छा नजर आएगा। साड़ी को आप भी मार्केट से लेकर श्वेता तिवारी की तरह स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा स्टाइल फ्रिल साड़ी

श्वेता तिवारी ने इस तस्वीर में ग्रीन कलर फ्रिल साड़ी को स्टाइल किया है। इस साड़ी लुक में श्वेता तिवारी काफी सुंदर नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज वियर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल सीक्विन साड़ी डिजाइन

दिवाली पूजा में श्वेता तिवारी की तरह ऐसी सीक्वेंस वर्क वाली रेडी टू वियर साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में आप भी काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर जरी एंब्रायडरी सिल्क साड़ी

श्वेता तिवारी की ये सिल्वर जरी एंब्रायडरी सिल्क साड़ी भी कमाल लग रही है। दिवाली सीजन के लिए ये बेस्ट लग रही है। ऐसी सिंपल साड़ी को बांधने में आपको सिर्फ 10 मिनट लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पाउडर ब्लू नेट साड़ी

अगर आप किसी फैमिली दिवाली पूजा में जा रही हैं, तो पाउडर ब्लू नेट साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं।  इससे लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। इसके साथ हैवी ब्लाउज को वियर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क शीयर साड़ी डिजाइन

दिवाली पूजा में आप ऐसा मिरर वर्क शीयर साड़ी डिजाइन आजमा सकती हैं। इसके साथ आप किसी भी कंट्रास्ट या मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन को क्रिएट करा सकती हैं। इससे लुक अच्छा लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

लेस वर्क प्लेन साड़ी

श्वेता तिवारी के इस साड़ी डिजाइंस को भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की लेस वर्क प्लेन साड़ी में अंदर और बॉर्डर पर वर्क मिलता है। इसके साथ हैवी ब्लाउज चुनें। 

Image credits: instagram

राजपूती पोशाक से पाएं करीना का नवाबी लुक, 2K में करें रिक्रिएट

Ganesh Inspired Baby Boy Names: दीपावली पर जन्मे बच्चे के लिए रखें श्री गणेश जैसा शुभ नाम

दिवाली में सोनपरी सी सुंदर दिखेगी बिटिया, पहनाएं 7 फैंसी फ्रॉक और लहंगा

Diwali Puja में लगें संस्कारी, पहनें तमन्ना भाटिया से 7 इंडियन सूट