Hindi

राजपूती पोशाक से पाएं करीना का नवाबी लुक, 2K में करें रिक्रिएट

Hindi

2K में कैसे करें रिक्रिएट

करीना कपूर के दिवाली पार्टी लुक ने जमकर महफील लुटी है, ऐसे में आप इसे पुराने राजपूति पोशाक से रिक्रिएट कर सकती हैं। करीना के अंदाज में दुपट्टा स्टाइलिंग कर दिवाली में दिखें नवाबी।

Image credits: Instagram
Hindi

रजपूती पोषक से पाएं करीना सा लुक

करीना कपूर ने दिवाली पार्टी के लिए ग्रे कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है, लॉन्ग चोली और जाल वर्क दुपट्टा के साथ लुक आउटफिट को स्टाइल किया है। आप भी राजपूती पोशाक को इस तरह स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

झुमके और बैंगल भी करें कैरी

राजपूति पोशाक को इस तरह वियर करने के बाद आप भी करीना की तरह कानों में झुमका, हाथों में मैचिंग के बैंगल और उंगलियों में हैवी रिंग कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोटा पट्टी की शानादर काम

बॉलीवुड की एक्ट्रेस गोटा पट्टी और गोल्डन बॉडर काफी पसंद कर रही हैं, ऐसे में आप भी अपने लिए इस तरह गोटा पट्टी लेस वाला पोशाक ले सकती हैं, जो देगा ग्रेसफुल गोल्डन लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसे करें हेयरस्टाइल

करीना के पूरे लो को रिक्रिएट कर रही हैं, तो आप हेयरस्टाइल में गजरा बन कर सकती हैं। इसके अलावा गोटापट्टी लहंगे के साथ गोटा पट्टी लेस वाली चोटी भी खूब जमेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल सटल मेकअप

आजकल सेलेब्स सिंपल सटल मेकअप ज्यादा कर रहे हैं, ऐसे में आप भी ग्लोइंग लुक सिंपल सटल और न्यूड मेकअप रखें, जो दिवाली की लाइट में शाइन करे।

Image credits: Instagram

Ganesh Inspired Baby Boy Names: दीपावली पर जन्मे बच्चे के लिए रखें श्री गणेश जैसा शुभ नाम

दिवाली में सोनपरी सी सुंदर दिखेगी बिटिया, पहनाएं 7 फैंसी फ्रॉक और लहंगा

Diwali Puja में लगें संस्कारी, पहनें तमन्ना भाटिया से 7 इंडियन सूट

Goddess Lakshmi Inspired Names: दिवाली पर जन्मी बच्चियों के लिए 20 शुभ नाम