तमन्ना ने पेस्टल टोन्स में सिंपल प्लेन अंगरखा सूट विद फ्लोरल दुपट्टा पहना है। इसपर रिच एम्ब्रॉयडरी लेस है। ये लुक दिवाली पूजा के लिए सोबर और ट्रेंडी दोनों लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
कलीदार चिकनकारी अनारकली-शरारा
तमन्ना का ये कलीदार चिकनकारी अनारकली-शरारा बहुत ग्रेसफुल लग रहा है। सिल्क या जॉर्जेट बेस में ऐसा सूट दिवाली पूजा-परफेक्ट लगेगा। संग में पर्ल ज्वेलरी और लो बन हेयरस्टाइल बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरलेंथ गोटा पट्टी सूट सेट
डार्क कलर में तमन्ना भाटिया का ये फ्लोरलेंथ गोटा पट्टी सूट सेट कमाल का लग रहा है। इसके साथ शीशा वर्क दुपट्टा और मिनिमल ज्वेलरी मिक्स करें।
Image credits: instagram
Hindi
मैजेंटा एम्बेलिश्ड शरारा सूट
फेस्टिव वाइब के लिए तमन्ना का शरारा गेम स्ट्रांग रहता है। मैजेंटा या फूशिया पिंक रंग में हल्के सीक्विन वर्क वाला शरारा सूट शाम पूजा के लिए बढ़िया रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
लहरिया स्टाइल कॉटन सूट सेट
तमन्ना भाटिया का ये लहरिया स्टाइल कॉटन सूट सेट, इंडियन और रिच लुक दे रहा है। आइवरी बेस और सितारा वर्क इसे पूजा वियर के लिए परफेक्ट बना रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी स्टाइल अंगरखा सूट
गोटा पट्टी लेस के साथ आप तमन्ना की तरह ऐसा एंब्रायडरी स्टाइल अंगरखा सूट पहन सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा और बिंदी, लुक में चार चांद लगा देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
मस्टर्ड शॉर्ट शरारा सूट सेट
तमन्ना भाटिया कई बार ट्रेडिशनल संग मॉडर्न लुक में नजर आती हैं। साथ में मस्टर्ड बांधनी दुपट्टा इस दिवाली पूजा पर थीम और संस्कार दोनों को मैच करेगी।