अगर आप दिवाली पर बिना ज्यादा मेकअप के ब्राइट और फ्रेश दिखना चाहती हैं, तो ये चार आसान ट्रिक आपकी लुक को ग्लो-अप कर देंगी। साथ ही फेस को नेचुरल ग्लो मिलेगा।
Image credits: Freepik
Hindi
स्किन प्रेप से शुरू करें
डैवी मेकअप की शुरुआत सही स्किन प्रेप से होती है। चेहरे को माइल्ड क्लींजर से साफ करें। टोनर से पोर्स सेट करें।
Image credits: Getty
Hindi
हाइड्रेटिंग सीरम लगाएं
जेल बेस्ड या लाइटवेट मॉइस्चराइजर लगाएं। फेस मिस्ट या हाइड्रेटिंग सीरम लगाकर स्किन को प्लम्प करें। स्किन जितनी हाइड्रेटेड होगी, मेकअप उतना नेचुरल ग्लो देगा।
Image credits: pexels
Hindi
ग्लो बेस या इल्यूमिनेटिंग प्राइमर
मैट प्राइमर की बजाय इल्यूमिनेटिंग प्राइमर या ग्लो बेस लगाएं। इससे स्किन पर नेचुरल शाइन और रेडियंस आता है।
Image credits: pinterest
Hindi
फेस को दें ड्युई फिनिश
रोज गोल्ड ऑयल या लिक्विड हाइलाइटर को बेस में मिलाकर लगा सकती हैं। BB/CC क्रीम के साथ भी ग्लो बेस ब्लेंड कर सकती हैं ये ट्रिक फेस को तुरंत ड्युई फिनिश देती है।
Image credits: social media
Hindi
लाइटवेट फाउंडेशन मेकअप
भारी फाउंडेशन से बचें, क्योंकि यह डलनेस देता है। टिंटेड मॉइस्चराइजर, सीरम फाउंडेशन या स्किन टिन्ट का इस्तेमाल करें। क्रीम बेस्ड ब्लश और कंटूर चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
कहां लगाएं लिक्विड हाइलाइटर
लिक्विड हाइलाइटर को चीक्स, नोज ब्रिज और क्यूपिड बो पर टच करें। ब्लेंडिंग अच्छी होगी तो स्किन मॉइस्चराइज्ड और ग्लोइंग लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
सेटिंग स्प्रे से लॉक करें नेचुरल ग्लो
मेकअप के बाद पाउडर से ओवर-मैट लुक से बचें। मिनिमल ट्रांसलूसेंट पाउडर सिर्फ टी-जोन पर लगाएं। पूरा मेकअप सेट करने के लिए ड्यूई या हाइड्रेटिंग सेटिंग स्प्रे यूज करें।
Image credits: social media
Hindi
फ्रेश और शीयर ग्लो पाएं
सेटिंग स्प्रे के बाद ब्यूटी ब्लेंडर से हल्का टैप करें ताकि मेकअप स्किन में सेट हो जाए। ये स्टेप पूरे लुक को फ्रेश और शीयर ग्लो देता है।