दिवाली साड़ी पर आप रश्मिका मंदाना की तरह ऐसी एफर्डलेस हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इसे घर पर खुद से बनाया जा सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल
दिवाली में इस तरह के हेयरस्टाइल कॉपी करें। ऐसी ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसे बनाकर आप फूलों से सजाएं और शानदार एथनिक लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग इंडियन ब्रेडेड हेयरस्टाइल
खूबसूरत साड़ी पर डिफरेंट हेयरस्टाइल बनाना पसंद करती हैं। तो रश्मिका को देखकर ऐसी लॉन्ग इंडियन ब्रेडेड हेयरस्टाइल बनाकर इसे सीरम से सेट करें।
Image credits: instagram
Hindi
मैसी पोनीटेल हेयरस्टाइल
दिवाली साड़ी के साथ ऐसी मैसी पोनीटेल हेयरस्टाइल भी कमाल लगेगी। उन्होंने इसे बनाने में कोई मेहनत नहीं लगाई है। बालों को पकड़कर सिर्फ रबड़ लगाया है।
Image credits: social media
Hindi
क्राउन मिनी ब्रेड हेयरस्टाइल
रश्मिका मंदाना की ये क्राउन मिनी ब्रेड हेयरस्टाइल भी कमाल है। इसे बनाकर आप बालों को खुला रख सकती हैं। ये आपको खूबसूरत दिखा सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
हाई गजरा बन हेयरस्टाइल
फ्रंट में स्लीक लुक बनाते हुए आप हाईबन बना कती हैं। साड़ी के साथ यह गजरा स्टाइल स्मार्ट लुक क्रिएट करने काम करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
ट्विस्टेड क्राउन हेयरस्टाइल
दिवाली फेस्टिव सीजन में आप इस हेयरस्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। ट्विस्टेड क्राउन के साथ आप इसे बना सकती हैं और कमाल का स्टाइल पा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल
आप साड़ी कैरी करके दिवाली इवेंट में जा रही हैं तो फिर बालों को सॉफ्ट कर्ल करते हुए ओपन रख सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ ये हेयरस्टाइल जरूर चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ क्लच हेयरस्टाइल
लंबे बालों वाली लड़कियों पर रश्मिका की ये हाफ क्लच हेयरस्टाइल सूट करेगी। पीछे से हाफ क्लच करें और जूलरी से सजाएं। 2 मिनट में आप इस तरह का स्टाइल पा सकती हैं।