गोटा पट्टी में शरारा सूट का ये पैटर्न न ज्यादा हैवी है और न ज्यादा लाइट। इस तरह की डिजाइन दिवाली में पहनने के लिए बहुत सुंदर और ट्रेंडी है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा पट्टी अनारकली सूट
गोटा पट्टी में अनारकली सूट की ये खूबसूरत डिजाइन भी बहुत जोरदार है। ये प्योर ट्रेजिशनल लुक के साथ आएगी, जो आपको देगी फेस्टीव वाइब।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा पट्टी शरारा सूट
साड़ी लहंगा नहीं पहनना लेकिन चाहिए एथनिक लुक तो आप इस तरह की गोटा पट्टी पैटर्न में शरार सूट भी ले सकती हैं, जो सोने सी चमक देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा पट्टी प्लाजो सूट
गोटा पट्टी के काम में प्लाजो सूट और कंट्रास्ट दुपट्टा की ये डिजाइन भी त्यौहारों में पहनने के लिए परफेक्ट है। इस तरह के सूट को आप आगे हल्दी में भी पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा पट्टी पेंट सूट
गोटा पट्टी वर्क के बेहतरीन काम और डिजाइन के साथ ये सूट पैटर्न भी काफी यूनिक है। इस तरह के सूट सेट आपको कंफर्ट और स्टाइल दोनों देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा पट्टी धोती सूट
गोटा पट्टी में यूनिक और स्टाइलिश डिजाइन चाहिए तो आप इस तरह की स्टाइलिश धोती स्टाइल में सूट ले सकती हैं। ये आजकल ट्रेंड में है जिसे आप न सिर्फ दिवाली बल्की शादियों भी पहन सकती हैं।