Hindi

हाथों में उतारें प्यार की कहानी, दिवाली पर लगाएं सर्किल मेहंदी डिजाइन

Hindi

सर्किल मेहंदी डिजाइंस

Mehndi Design की तलाश है तो इस बार मून-रोज से हटकर सर्किल मेहंदी लगाएं। यहां पर जालीदार+अरेबिक, लोटस के साथ बीच में राउंड डिजाइन बनी है। दीपालसी पर अप्सरा लुक के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

इंट्रीक्रेट पैटर्न पर डिटेलिंग Bridal Mehndi उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो शादी बाद ससुराल में पहली दिवाली सेलिब्रेट करने जा रही हैं। यहां सर्किल के साथ अरेबिक पैटर्न लगा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहंदी डिजाइन नई

चेक+कफ ब्रेसेलट स्टाइल पर कलाइयों को कवर करते हुए बीच में बड़ा सा फूल बना है। जबकि फिंगर मेहंदी पत्ती स्टाइल पर है। ये मिनिमल फैशन के लिए खूब पॉपुलर है। दिवाली पर इसे ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पीछे की मेहंदी डिजाइन फोटो

वेस्टर्न अरेबिक शैली की झलक दिखाते हुए ये मेहंदी सोबर लुक के लिए परफेक्ट है। यहां फूल से ज्यादा फीलिंग वर्क पर फोकस है। जबकि कलाई-उंगलियों पर मांडला की जगह ट्रेलिंग मोटिफ बने है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहंदी का डिजाइन बैक

अरेबिक और मांडला आर्ट कॉम्बिनेशन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। यहां सर्किल के साथ कफ डिजाइन पर फोकस किया गया है। आप मेहंदी लगाना जानती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मांडला अरेबिक मेहंदी डिजाइन

भारतीय और इंडो डिजाइन का ये कॉम्बिनेशन कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। यहां जालीदार ब्रसेलेट से कलाई कवर करते हुए बैक में मांडला डिजाइ बनी है। सूट-साड़ी संग ये बहुत प्यारी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल मेहंदी डिजाइन

मांडला आर्ट पर ऐसी फिलर मेहंदी शेडिंग पैटर्न पर अच्छी लगती है। अगर आप भी सेलेब जैसा प्रोेफेशनल और फेस्टिव लुक चाहती हैं तो दिवाली पर इसे जरूर ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest

स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट दिवाली गिफ्ट, 500 के बजट में लें

Hairstyle For Diwali: दिवाली में दिखेंगी पटाखा, करें सेलेब्स सी हेयरडू

Diwali: रेड साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज नहीं, ट्राई करें ये 5 ज्वेलरी

दिवाली में पहनें सारा अली खान सी बनारसी लहंगा, मिलेगा रॉयल नवाबी लुक