रेड साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज नहीं, ट्राई करें ये 5 ज्वेलरी
Other Lifestyle Oct 19 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
एमराल्ड ग्रीन स्टोन्स
रेड और ग्रीन का कॉम्बिनेशन एवरग्रीन होता है। हरे रंग की पन्ना स्टोन्स वाली नेकलेस या झुमके चुनें, ये आपके लुक को एक ठहराव और गहराई देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
हीरे और व्हाइट गोल्ड
मोर्डन और ग्लैमरस टच के लिए, व्हाइट-गोल्ड या प्लेटिनम में हीरे या जिकोनिया वाले सेट चुनें। उनकी चमक लाल फैब्रिक के साथ शानदार कॉम्बिनेशन बनाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड ज्वेलरी
रेड साड़ी के साथ सोने की ज्वेलरी सबसे क्लासिक ऑप्शन होता है। कुंदन या पोल्की सेट चुनें जिसमें अनकटा हीरे-जवाहरात हों। यह कॉम्बिनेशन एक रॉयल और पारंपरिक लुक देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल ज्वेलरी
अगर आप सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं तो पर्ल का सेट बेहरीन ऑप्शन है। सॉफ्ट व्हाइट कलर रेड साड़ी के साथ ग्रेसफुल लुक जोड़ता है।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑक्साइड सिल्वर
अगर आप बुमेरौन या बोहो स्टाइल चाहती हैं तो ऑक्साइड चांदी की ज्वेलरी ट्राय करें। उसका डार्क और रस्टिक फिनिश लाल साड़ी के उजले रंग के साथ आकर्षक कंट्रास्ट पैदा करता है।