Hindi

शादी से लेकर संगीत तक चुनें, तारा सुतारिया जैसे 7 लहंगा डिजाइंस

Hindi

सिल्वर लहंगा डिजाइन

तारा सुतारिया सिल्वर लहंगा में बहुत ही स्टनिंग लुक दे रही हैं। इस तरह का लहंगा आप अपनी वेडिंग के संगीत सेरेमनी में स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा लहंगा में तारा गॉर्जियस लग रही हैं। मेहंदी सेरेमनी के लिए आप इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं।  फ्लोइंग लुक के लिए यह परफेक्ट डिजाइन है।

Image credits: instagram
Hindi

गुलाबी और पर्पल लहंगा

सीक्वेंस और जरी वर्क से सजा पर्पल और पिंक लहंगा वेडिंग डे के दिन क्रिएट कर सकती हैं। डीप नेक ब्लाउज के साथ आप इस तरह के खूबसूरत लहंगा स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑरेंज लहंगा

हल्दी सेरेमनी के लिए आप तारा सुतारिया के इस लहंगा डिजाइन को चुन सकती हैं। ऑरेंज कलर के साथ आप गोल्डन इयररिंग्स और नेकलेस ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

लाइट ब्लू लहंगा विद एंब्रॉयडरी

लाइट ब्लू लहंगा पर थ्रेड एंब्रॉयडरी किया गया है। वेडिंग के किसी भी फंक्शन के लिए आप इस तरह के खूबसूरत लहंगा को ट्राई कर सकती हैं। 5000 रु. के अंदर इस पैटर्न का लहंगा मिल जाएगा।

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक एंब्रॉयडरी लहंगा

यह खूबसूरत ब्लैक एंब्रॉयडरी लहंगा मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इसकी र ऑफ-शोल्डर ब्लाउज इसे फेस्टिव और वेडिंग सीजन के लिए ग्लैमरस चॉइस बनाते हैं।

Image credits: instagram

घंटों रंगोली बनाने की नहीं जरूरत, दिवाली पर दरवाजे में सजाएं 6 रंगोली मैट

कातिलाना नहीं...संस्कारी अदाओं से करें घायल, पहनें Shehnaaz Gill से 7 सूट डिजाइंस

पीतल के शोपीस 10 मिनट में चमकाएं, दिवाली से 1 दिन पहले वाले हैक

साड़ी में पाना हैं चार्मिंग लुक, ट्राई करें आलिया भट्ट की 7 Saree स्टाइल