घर में रखे पीतल के शोपीस, मंदिर की मूर्तियां, पुरानी विरासत वाली वस्तुएं या डेकोरेटिव आइटम समय के साथ काले पड़ने लगते हैं। इस दिवाली 5 आसान तरीकों से बिना मेहनत किए ऐसे करें साफ।
Image credits: our own
Hindi
नींबू और नमक से झटपट चमक
आधा नींबू लेकर उस पर नमक छिड़कें और सीधे पीतल के शोपीस पर रगड़ें। इसके बाद गुनगुने पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें। इससे जमी हुई ऑक्साइड लेयर हट जाती है और चमक लौट आती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेसन और हल्दी का पेस्ट
एक टेबलस्पून बेसन में चुटकीभर हल्दी और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश से रगड़ें और पानी से धो लें। बेसन गंदगी हटाता है और हल्दी चमक बढ़ाती है।
Image credits: instagram
Hindi
टमाटर के गूदे से सफाई
टमाटर में नैचुरल एसिड होता है जो धातु की जमी गंदगी को घोलने में मदद करता है। एक टमाटर को काटकर उसका गूदा पीतल पर रगड़ें या पेस्ट बना कर अप्लाई करें।
Image credits: Getty
Hindi
सिरका और बेकिंग सोडा
शोपीस पर जिद्दी दाग या काली परत हो तो सिरका और बेकिंग सोडा का प्रयोग करें। एक बाउल में 1 टेबलस्पून बेकिंग सोडा डालें और उसमें थोड़ा सिरका मिलाएं और 5 मिनट बाद नरम ब्रश से साफ करें।
Image credits: pinterest
Hindi
टूथपेस्ट से पॉलिशिंग
जल्दी सफाई चाहते हैं तो नॉन-जेल सफेद टूथपेस्ट लें। ब्रश की मदद से पीतल के शोपीस पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। यह तरीका फाइन डिटेल वाली मूर्तियों के लिए अच्छा है।