Hindi

70 में भी लगेंगी ड्रीम गर्ल सी हसीन! पहनें Hema Malini सी साड़ी

Hindi

गोल्डन शिमरी साड़ी लुक

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की उम्र बढ़ रही है लेकिन उनका साड़ी लुक एक्ट्रेस को यंग बनाता है। आप भी दिवाली से भाई दूज तक के लिए गोल्डन साड़ी लुक चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क पिंक साड़ी लुक

कटआउट पिंक केप से साथ हेमा मालिनी ने प्लेन पिंक साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ सिंपल लुक ही उन्हें खास बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क येलो रेड बॉर्डर साड़ी

येलो सिल्क की साड़ी में हल्का जरी वर्क इसे खास बना रहा है। हेमा मालिनी ने इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी पेयर की है। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट मैरून साड़ी

गोल्डन ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने मैरून वेलवेट साड़ी पहनी है। साथ में एमराल्ड और गोल्डन का सुंदर हार पहना है। आप भी ऐसा लुक 70 की उम्र में रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम पिंक साड़ी

अगर फेस्टिवल में हैवी लुक चाहिए तो आप कांजीवरम साड़ी पहन खुद के लुक को इनहेंस करें। साथ में मिनिमल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

जॉर्जेट ब्लू ऑरेंज साड़ी

अगर हल्के फैब्रिक की साड़ी पहनना चाहती हैं तो ड्रीम गर्ल की तरह जॉर्जेट साड़ी पहनें। साथ में गोल्डन ब्लाउज वियर करें।

Image credits: instagram

पिकॉक मेहंदी डिजाइंस बनीं दिवाली ट्रेंड, लगाएं सिंपल+फुल हैंड पैटर्न

लंबी हाइट गर्ल्स दिवाली में एक्सप्लोर करें लुक, पहनें 7 शॉर्ट एंब्रॉयडरी कुर्ता सेट

रोगों से मुक्त और धनवान बनेगा आपका लाडला, भगवान धन्वंतरि के नाम पर रखें बच्चे के नाम

अंकिता लोखंडे का दिवाली पार्टी में जलवा, ब्लू साड़ी में दिखाया ठाठ