Hindi

अंकिता लोखंडे का दिवाली पार्टी में जलवा, ब्लू साड़ी में दिखाया ठाठ

Hindi

दिवाली पार्टी में छाई अंकिता

अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ मिलकर दिवाली पार्टी रखीं। हमेशा की तरह पार्टी में वो सबसे अलग नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू साड़ी में अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे ने दिवाली पार्टी के लिए शियरी ब्लू साड़ी चुनी थीं। साड़ी पर गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई थी।वो रॉयल लुक साड़ी में दे रही थीं।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्मॉल स्लीव्स वाले ब्लाउज का नेकलाइन स्वीटहार्ट रखा गया था। ब्लाउज के बॉर्डर पर गोल्डन बिग साइड बीड्स जोड़ा गया है। जो उसे यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज

अंकिता ने साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज चुना था। पीछे से वो काफी बोल्ड लुक दे रही थीं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टेटमेंट नेकपीस

अंकिता ने साड़ी के मैचिंग वाले स्टोन के साथ बने डायमंड चोकर नेकपीस पहना था। जो काफी अलग लुक क्रिएट कर रहा था। इस तरह की नेकलेस आप भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कंगन से सजाया हाथ

अंकिता ने हैवी कंगन के साथ साड़ी को स्टाइल किया था। यह उनके ट्रेडिशनल परिधान में शाही टच जोड़ रहा था।

Image credits: instagram
Hindi

ग्लॉसी न्यूड मेकअप

अंकिता ने साड़ी के साथ ग्लॉसी न्यूड मेकअप चुना था। स्मोकी आइज और नेचुरल पिंक लिपस्टिक से लुक कंप्लीट किया था। अदाकारा के इस लुक को आप दिवाली पार्टी के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

चोगा सूट सेट का ट्रेंड, भाई-दूज पर ट्राय करें नया स्टाइल

Mehndi Designs: गुलाब से दिखेंगे हाथ, दिवाली पर लगाएं रोज मेहंदी

DIY Diwali Card: हाथों से सजाएं 7 तरफ के दिवाली कार्ड्स, मिलेगा सबका आशीर्वाद

ट्रेंड में है 3D मेहंदी पैटर्न, दिवाली पर हाथों में लगाएं 7 डिजाइन