Hindi

ट्रेंड में है 3D मेहंदी पैटर्न, दिवाली पर हाथों में लगाएं 7 डिजाइन

Hindi

गोल टिक्की 3D मेहंदी डिजाइन

गोल टिक्की के आकार में लोटस बना लें और आस पास पत्ती का कोल डिजाइन बनाकर खाली जगह को मेहंदी से भरें। आपकी गोल टिक्की मेहंदी कंप्लीट है, फिंगर में भी फ्लावर बनाकर डिजाइन पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोज पैटर्न 3D मेहंदी डिजाइन

रोज पैटर्न में भी इस तरह की थ्री डिजाइन आसानी से बना सकते हैं। साइड में एक गोल डिजाइन फिर बाकी जगह रोज बनाएं और खाली जगह को भर लें आपकी रंगोली कंप्लीट हो जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैकहैंड लोटस 3D मेहंदी डिजाइन

बैकहैंड में लोटस वाली ये 3D डिजाइन भी आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए बीच में बड़ा लोटस बनाएं और उंगलियों में छोटा-छोटा लोटस बनाकर खाली जगह को मेहंदी से भरें आपका डिजाइन पुरा हुआ।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंटहैंड 3D मेहंदी डिजाइन

फ्रंट हैंड में इस तरह की थ्रीडी डिजाइन बहुत आसानी से लगा सकते हैं। बीच में गोल डिजाइन फिर आस पास लोटस बनाकर मेहंदी फील करें और डिजाइन कंप्लीट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

चैक पैटर्न में 3D मेहंदी डिजाइन

बीच में गोल बनाएं और उसे चैक पैटर्न से फील करें। अब इसके आसपास लोटस और डिजाइन बनाएं और फिर बाकी खाली जगह को मेहंदी से भरें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर 3D मेहंदी डिजाइन

फ्लावर मेहंदी की ये डिजाइन 3D स्टाइल में हाथों को देगी भरा-भरा लुक। इसे आप बहुत आसानी से हाथों में लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट एंड बैक हैंड 3D मेहंदी डिजाइन

बैक और फ्रंट हैंड के लिए इस तरह की 3D मेहंदी डिजाइन आप दिवाली के लिए के लिए सुंदर डिजाइन है। इसमें बीच में आप लोटस, रोज और फ्लार की डिजाइन बनाएं। 

Image credits: Pinterest

न्यू मॉम दिवाली में दिखेंगी कुछ खास! रीक्रिएट करें Kiara Advani से 7 एथनिक वियर लुक

ईशा मालवीय की तरह दिवाली में स्टाइल करें एथनिक वियर, देखें 8 डिजाइंस

लक्ष्मी मां की बरसेगी कृपा! दिवाली पर लगाएं 8 लोटस मेहंदी डिजाइंस

दिवाली हो या शादी दिखेंगी पटाखा, सजें शिवांगी जोशी के इस नए अवतार में