आप दिवाली के दिन कियारा आडवानी सी येलो बॉर्डर वाली साड़ी सीक्वेन ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।
वेलवेट के फैंसी एंब्रॉयडरी लहंगे में गोटापट्टी वर्क दिया गया है। आप कियारा सा लुक 2000 रु के अंदर रीक्रिएट कर सकती हैं।
दिवाली के मौके पर आप चिकनकारी हल्की साड़ियां पहन सकती हैं। न्यू मॉम लुक को इनहेंस करने के लिए ऐसी साड़ियां पहन सकती हैं।
आप मल्टीकलर का लहंगा भी दिवाली के खास मौके पर पहन शाही लुक क्रिएट कर सकती हैं। ऐसे लहंगे में जरी वर्क किया जाता है।
फ्लोरल कुर्ता सेट लाल या पीले रंग में खरीद सकते हैं। कुर्ता सेट के नेकलाइन में सीक्वेन वर्क किया गया है।
आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सिल्क की पिंक साड़ी पहन सज जाएं। साथ में मिनिमल ज्वेलरी वियर करें।
ईशा मालवीय की तरह दिवाली में स्टाइल करें एथनिक वियर, देखें 8 डिजाइंस
लक्ष्मी मां की बरसेगी कृपा! दिवाली पर लगाएं 8 लोटस मेहंदी डिजाइंस
दिवाली हो या शादी दिखेंगी पटाखा, सजें शिवांगी जोशी के इस नए अवतार में
सर्दियों में भी फैशन रहेगा 100% बरकरार, बनवा कर रख लें 7 वूलन सूट सेट