Hindi

न्यू मॉम दिवाली में दिखेंगी कुछ खास! चुनें Kiara Advani से एथनिक वियर

Hindi

एंब्रॉयडरी बॉर्डर येलो साड़ी

आप दिवाली के दिन कियारा आडवानी सी येलो बॉर्डर  वाली साड़ी सीक्वेन ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट लहंगा साड़ी

वेलवेट के फैंसी एंब्रॉयडरी लहंगे में गोटापट्टी वर्क दिया गया है। आप कियारा सा लुक 2000 रु के अंदर रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

चिकनकरी साड़ी

दिवाली के मौके पर आप चिकनकारी हल्की साड़ियां पहन सकती हैं। न्यू मॉम लुक को इनहेंस करने के लिए ऐसी साड़ियां पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3 कलर लहंगा लुक

आप मल्टीकलर का लहंगा भी दिवाली के खास मौके पर पहन शाही लुक क्रिएट कर सकती हैं। ऐसे लहंगे में जरी वर्क किया जाता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लोरल कुर्ता सेट विद पैंट

फ्लोरल कुर्ता सेट लाल या पीले रंग में खरीद सकते हैं। कुर्ता सेट के नेकलाइन में सीक्वेन वर्क किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क की गुलाबी साड़ी

आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सिल्क की पिंक साड़ी पहन सज जाएं। साथ में मिनिमल ज्वेलरी वियर करें। 

Image credits: instagram

ईशा मालवीय की तरह दिवाली में स्टाइल करें एथनिक वियर, देखें 8 डिजाइंस

लक्ष्मी मां की बरसेगी कृपा! दिवाली पर लगाएं 8 लोटस मेहंदी डिजाइंस

दिवाली हो या शादी दिखेंगी पटाखा, सजें शिवांगी जोशी के इस नए अवतार में

सर्दियों में भी फैशन रहेगा 100% बरकरार, बनवा कर रख लें 7 वूलन सूट सेट