Hindi

ईशा मालवीय की तरह दिवाली में स्टाइल करें एथनिक वियर, देखें 8 डिजाइंस

Hindi

ईशा मालवीय का गॉर्जियस लुक

ऑफ शोल्डर कोर्सेट ब्लाउज के साथ ईशा ने ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी हैं। गले में नेकलेस और माथे पर टीका लगाकर वो उन्होंने लुक कंप्लीट किया है। दिवाली पार्टी के लिए उनका यह लुक बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

क्रिस्टल साड़ी में ईशा

क्रिस्टल वर्क साड़ी में ईशा बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। लाइटवेट साड़ी के साथ उन्होंने जालीदार ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑरेंज सिल्क सूट

दिवाली पूजा के लिए ईशा मालवीय का यह सूट बेस्ट है। ऑरेंज सिल्क सूट पर गोल्डन जरी का वर्क किया गया है। इस तरह का सूट आपको 1500 के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू सीक्वेंस रेडी टू वियर साड़ी

दिवाली की नाइट पार्टी में अगर आप एक बोल्ड लुक चाहती हैं, तो ब्लू सीक्वेंस साड़ी को कुछ इस तरह स्टाइल करें। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ ईशा ने खूबसूरत साड़ी को पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

गोल्डन ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी में ईशा कयामत ढाह रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर जरी का काम किया गया है। इसके अलावा सीक्वेंस वर्क भी है।  मेकअप और ज्वेलरी के साथ साड़ी को फ्लॉन्ट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर बॉर्डर से सजी लाइट येलो साड़ी

किसी भी पर्व त्योहार में पहनने के लिए ईशा की ये साड़ी परफेक्ट च्वाइस हैं। लाइट येलो साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस जोड़ा गया है। इस तरह की साड़ी 2000 रुपए में मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

रेड वेलवेट सूट

सर्दी के मौसम में पहनने के लिए वेलवेट सूट परफेक्ट ऑप्शन होता है। दिवाली के लिए आप इस तरह की खूबसूरत सूट भी ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लाइट ब्लू शरारा

ईशा मालवीय की क्यूटनेस इस सूट में उभर कर सामने आ रही हैं। लाइट ब्लू शरारा सूट के साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स जोड़ा है। इस पैटर्न में सूट आपको 1500-2000 रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram

लक्ष्मी मां की बरसेगी कृपा! दिवाली पर लगाएं 8 लोटस मेहंदी डिजाइंस

दिवाली हो या शादी दिखेंगी पटाखा, सजें शिवांगी जोशी के इस नए अवतार में

सर्दियों में भी फैशन रहेगा 100% बरकरार, बनवा कर रख लें 7 वूलन सूट सेट

तमन्ना भाटिया की तरह लगेंगी हसीन, बेस्टी की शादी के लिए चुनें 7 लहंगा डिजाइन